---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 में 3 स्पिनरों के साथ उतरेगी टीम इंडिया? प्लेइंग XI को लेकर कोच ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल ने भारत की प्लेइंग XI को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Team India
Team India

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें खिताब के लिए जंग करेगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे, जहां की पिचें स्पिनर्स के लिए काफी मददगार मानी जाती है.

ऐसे में चर्चा है कि एशिया कप में भारतीय टीम अपने तीनों स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी. इसी बीच टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल ने भारत की प्लेइंग XI को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम ऑल-स्पिन आक्रमण के साथ नहीं उतरेगी या नहीं?

---Advertisement---

एशिया कप में 3 स्पिनरों के साथ उतरेगा भारत?

यूएई के खिलाफ पहले मैच से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने साफ कर दिया है कि इस बार एशिया कप में दुबई की पिचें पिछली चैंपियंस ट्रॉफी जैसी नहीं होंगी. उनका कहना है कि सितंबर में यहां की पिचें ज्यादा ताजा और हरी-भरी होती हैं, ऐसे में भारत शायद ऑल-स्पिन अटैक के साथ मैदान पर ना उतरे.

UAE का मौसम इस वक्त बेहद गर्म है और पिचों पर उसका असर जरूर दिखेगा. मोर्कल ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें विकेट्स को ध्यान से देखना होगा. जब यहां चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, तब लगातार मैच होने से पिचें थक चुकी थीं. इस बार नई पिचों का बर्ताव कैसा रहेगा, ये देखने वाली बात होगी.”

---Advertisement---

उन्होंने आगे कहा, “हमें पिच देखकर ही फैसला लेना होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के समय यहां बहुत क्रिकेट खेला गया था, इसलिए विकेट थोड़ी थकी हुई लग रही थी, लेकिन इस बार हालात अलग रहेंगे.” बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी थी, जिसमें कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा शामिल थे. लेकिन अब जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं, तो इस बार सिर्फ तीन ही स्पिनर बचे हैं.

कुलदीप यादव को लेकर कही ये बात

वहीं, मॉर्ने मोर्कल ने चाइनामैन कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है. मोर्कल का कहना है कि कुलदीप काफी प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि टी20 क्रिकेट के लिए कैसे तैयारी करनी है. मोर्कल ने कहा, “कुलदीप बेहद प्रोफेशनल एथलीट हैं. इंग्लैंड टूर पर उन्हें ज्यादा मैच नहीं मिले, फिर भी उन्होंने लगातार नेट्स में ओवर डाले. वह जानता है कि खुद को व्हाइट-बॉल क्रिकेट और खासकर टी20 के लिए कैसे तैयार करना है. हमारी कोशिश यही रहती है कि ट्रेनिंग सेशन्स फोकस्ड हों, टारगेट्स सेट हों और खिलाड़ी मैदान पर जाकर उन्हें अचीव करें.”

स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप को वरुण चक्रवर्ती से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिन्होंने हाल ही में UAE में खेले गए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि, कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी बार टी20I 2024 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था, जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी. अब तक कुलदीप 40 टी20 इंटरनेशनल में 69 विकेट ले चुके हैं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें- 20 करोड़ की घड़ी, नया हेयरस्टाइल… दुबई में छाए हार्दिक पांड्या, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.