Asia Cup 2025: तीन संन्यास से बदल गई टीम इंडिया, जानिए एशिया कप में कौन सी टीम है कितनी जवान?
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यहां जानिए एशिया कप 2025 की सबसे युवा और उम्रदराज टीम कौन है?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे T20 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इस बार एशिया कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. हालांकि, इस बार एशिया कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा नजर नहीं आएंगे, क्योंकि इन तीनों दिग्गजों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
इन तीनों के संन्यास के बाद एक नई टीम इंडिया एशिया कप के खिताब के लिए मैदान पर उतरने वाली है, लेकिन वह इस टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं एशिया कप 2025 की सबसे युवा और उम्रदराज टीम कौन है?
एशिया कप 2025 में सबसे युवा और उम्रदराज टीम कौन?
2025 एशिया कप की सबसे युवा टीम अफगानिस्तान है. अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 25.88 साल की औसत उम्र के साथ इस टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम है. राशिद खान की अगुवाई वाली टीम में अल्लाह गजनफर, नूर अहमद और इब्राहिम जादरान जैसे कई उभरते सितारे शामिल हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी से किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. अफगानिस्तान की यही युवा ऊर्जा उनके लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है.
वहीं, ओमान की टीम आगामी एशिया कप में सबसे उम्रदराज टीम है. ओमान टीम की औसत उम्र 31.41 साल है. हालांकि, उनका स्क्वॉड अनुभव से भरा हुआ है. भले ही खिलाड़ी थोड़े उम्रदराज हों, लेकिन उनका अनुभव टीम के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है. खासकर दबाव वाले मुकाबलों में यह अनुभव टीम को बड़ी जीत दिला सकता है.
भारत और पाकिस्तान कहां हैं?
एशिया कप 2025 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में तिलक वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. भारतीय स्क्वॉड में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. भारत की टीम की औसत उम्र 28.86 साल है और टूर्नामेंट की छठी सबसे युवा टीम है. वहीं, पाकिस्तान की टीम 28.17 साल औसत उम्र के साथ 5वें नंबर पर है, जो उन्हें भी संतुलित टीमों में शुमार करती है. दोनों टीमें इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
वहीं, श्रीलंका (28.00 साल) और यूएई (27.47 साल) का स्क्वॉड औसत उम्र के मामले में बीच में आता है. वहीं बांग्लादेश (26.68 साल) युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहा है. हांगकांग (29.60 साल) थोड़ी ज्यादा उम्रदराज टीम है, लेकिन उनका अनुभव उन्हें मुकाबले में बनाए रख सकता है.