---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup Final 2025: चैंपियन बनी सूर्या ब्रिगेड लिए BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ देने का ऐलान

Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने में सफल रही है. फाइनल में उसने पाकिस्तान को हराकर 9वां खिताब जीता और इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया पर बीसीसीआई ने पैसों की बारिश की है.

bcci announced 21 crore prize money For Team India
bcci announced 21 crore prize money For Team India

Asia Cup Final 2025: टीम इंडिया से जो उम्मीद थी उसने ठीक वैसा ही किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया. बोर्ड ने टीम की इस शानदार कामयाबी का जश्न मनाते हुए 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया है. यह पैसा खिलाड़ियों और स्टाफ में बांटा जाएगा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस खिलाड़ी को कितनी रकम दी जाएगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा ‘3 वार, 0 प्रतिक्रिया. एशिया कप चैंपियन. संदेश पहुंच चुका है. टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की जाती है.’

भारत की रिकॉर्ड जीत

28 सितंबर की रात दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 147 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की. इनमें से 7 खिताब वनडे और 2 खिताब टी20 फॉर्मेट में आए हैं. भारत पहले से ही एशिया कप की सबसे सफल टीम थी और अब उसके नाम एक और खिताब जुड़ गया है.

---Advertisement---

पाकिस्तान का टूटा सपना

एशिया कप के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका है, जिसने 6 बार खिताब जीता है. वहीं पाकिस्तान के नाम 2 ट्रॉफी हैं. इस बार वो तीसरा खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरी थी, लेकिन सूर्या ब्रिगेड के सामने उसकी एक ना चली.

फाइनल में किसका जलवा रहा?

दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्ता के बीच यादगार फाइनल हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी. साहिबजादा फरहान और फखर जमां की साझेदारी ने स्कोर 113/1 तक पहुंचा दिया था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की. पाकिस्तान के आखिरी 9 विकेट सिर्फ 33 रनों के भीतर गिर गए और पूरी टीम 146 पर सिमट गई.

इन गेंदबाजों ने किया कमाल

टीम इंडिया के लिए पहले गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल किया और 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके. बाद में बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया और मैच जीत लिया.

तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने बल्ले से दिखाया दम

147 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के पहले 3 विकेट 20 रनों पर गिर गए थे. यहां से थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन बाएं हाथ के स्टार बैटर तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 53 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. आखिर में क्रीज पर आए रिंकू सिंह ने एक बॉल पर चौका लगाकर मैच खत्म किया.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फाइनल में PAK को पीटने के बाद इस मामले में बन गई नंबर 1

Asia Cup 2025 Final: चैंपियन बनने के बाद कप्तान सूर्या ने लिया दिल जीतने वाला फैसला, PAK के मुंह पर करारा तमाचा!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.