---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: अभिषेक से लेकर शिवम दुबे तक, इन 4 खिलाड़ियों ने Final के बाद लिए अवॉर्ड, मोहसिन नकवी की हुई घनघोर बेइज्जती

Asia Cup Final: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल जीतने में सफल रही. पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को खास अवॉर्ड दिए गए. ये अवॉर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से नहीं बल्कि दूसरे अधिकारियों से लिए.

Asia Cup Final ind vs pak team india celebrate without trophy
Asia Cup Final ind vs pak team india celebrate without trophy

Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का चैंपियन मिल गया है. 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को मात देकर इस टूर्नामेंट में 9वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई. हालांकि 4 खिलाड़ियों ने मेडल लिए, यह मेडल उन्होंने मोहसिन नकवी से नहीं बल्कि एसीसी के दूसरे अधिकारियों से लिए.

भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया फाइनल रोमांचक रहा. टीम इंडिया ने 5 विकेट से बाजी मारी, लेकिन खिताबी जीत के बाद जो नजारा देखने को मिला, उसने सभी को हैरान कर दिया, भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार ट्रॉफी उठाने से ही इनकार कर दिया और बिना ट्रॉफी के ही मैदान से बाहर लौट आए.

---Advertisement---

ट्रॉफी लेने से क्यों किया इनकार?

ट्रॉफी नहीं लेने की वजह वजह बने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और वहां की सरकार में मंत्री भी हैं. बताया जा रहा है कि नकवी ने कई मौकों पर भारतीय टीम और भारत को लेकर विवादित बयान दिए थे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया.

---Advertisement---

फाइनल के बाद हुआ गजब ड्रामा

जब फाइनल खत्म हुआ और गजब का ड्रामा दिखा. 1 घंटे बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई तो माहौल असहज हो गया. भारतीय टीम अपनी पोजीशन पर खड़ी रही, लेकिन किसी ने भी नकवी से न तो मेडल लिया और न ही ट्रॉफी. वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सामान्य रूप से अपने मेडल ग्रहण किए. समारोह में लंबा विलंब हुआ और आखिर में टीम इंडिया ट्रॉफी के बिना ही स्टेडियम से बाहर गई.

टीम इंडिया ने मनाया अनोखा जश्न

फाइनल के बाद जब मोहसिन नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया तो भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया. फैंस के लिए ये नजारा यादगार बन गया. इस तरह नकवी की घनघोर बेइज्जती हुई, बाद में उन्होंने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी.

इन चार भारतीय खिलाड़ियों को मिले खास अवॉर्ड

एशिया कप 2025 में कमाल करने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों को खास अवॉर्ड मिले. यह अवॉर्ड उन्होंने ACC के अन्य अधिकारियों से स्वीकार भी किए.

  • शिवम दुबे- गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट
  • कुलदीप यादव- वैल्यूएबल प्लेयर (15 हजार डॉलर इनाम)
  • तिलक वर्मा- फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच
  • अभिषेक शर्मा- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (15 हजार डॉलर, ट्रॉफी और कार)

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: जीत के बाद टीम इंडिया ने की पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से किया इनकार

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीते के ‘हीरो’ बने तिलक वर्मा, अकेले ही कर दी पाकिस्तानी टीम की खटिया खड़ी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.