Asia Cup Final Live Streaming: एशिया कप 2025 का आखिरी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 41 साल के एशिया कप इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल हो रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है तो वहीं पाकिस्तान को 2 बार भारत के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा है. एशिया कप का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर हो रहा है. अगर आप टीवी पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स ने चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण होगा.
इसके अलावा अगर आप मोबाइल पर मैच को देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अब बात आती है कि मैच को आप टीवी पर फ्री में कहां देख पाएंगे, तो आपको बता दें फाइनल का ये मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में प्रसारित होगा. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा और टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…