---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘टीम में वापसी होगी, कप्तानी भी मिलेगी’,दिग्गज एस्ट्रोलॉजर ने बताया कब आएगा Shreyas Iyer का गोल्डन टाइम

Astrologer Greenstone Lobo on Shreyas Iyer: एस्ट्रोलॉजर ग्रीनस्टोन लोबो ने दावा किया है कि एशिया कप 2025 के बाद श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी होगी और वो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में नजर आ सकते हैं. उन्हें विश्व कप में वनडे टीम की कमान भी मिल सकती है.

Astrologer Greenstone Lobo on Shreyas Iyer
Astrologer Greenstone Lobo on Shreyas Iyer

Astrologer Greenstone Lobo on Shreyas Iyer:  एशिया कप 2025 के लिए जब से टीम इंडिया का ऐलान हुआ है तब से श्रेयस अय्यर चर्चा में हैं. दमदार प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह नहीं मिली. इसे लेकर क्रिकेट के कई दिग्गज हैरानी जता चुके हैं. अब अय्यर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि अय्यर ना सिर्फ टीम में आएंगे बल्कि वो कप्तान भी बन सकते हैं. कप्तानी मिलने पर खिताब भी दिला सकते हैं. जी हां, ये भविष्यवाणी किसी और ने नहीं बल्कि  मशहूर ज्योतिषी ग्रीन स्टोन लोबो ने की है, जिन्हें ‘वैज्ञानिक एस्ट्रोलॉजर’ के रूप में जाना जाता है.

ग्रीन स्टोन लोबो ने एक इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर के फ्यूचर को लेकर कहा ‘श्रेयस अय्यर को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है. उनका ज्योतिषीय चार्ट शानदार है. उनका जन्म 1994 में हुआ. उनके ग्रहों में प्लूटो की स्थिति बेहद शक्तिशाली है. नेप्च्यून भी अपनी उच्चतम स्थिति में है और उनके तीन क्षुद्रग्रह – प्लेनेट X, प्लेनेट Z और चिरोन मजबूत स्थिति में हैं. यह चार्ट इतना प्रभावी है कि उनमें किसी एक फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने की क्षमता है.’

---Advertisement---

लोबो ने आगे कहा, ‘अगर श्रेयस एशिया कप में खेल रहे होते, तो वह शानदार प्रदर्शन करते. उनका कुंडली चार्ट इतना ताकतवर है कि वह खुद को टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शामिल करवा सकते हैं. 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा.’

---Advertisement---

‘कुछ खिलाड़ी ही अय्यर के लिए रास्ता बनाएंगे’

लोबो ने यह भी कहा, ‘हो सकता है कि अय्यर से पहले चुने गए कुछ खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन न कर पाएं. यह उनके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि अय्यर का चार्ट बहुत ही शानदार है. उनकी हमेशा के लिए अनदेखी नहीं की जा सकती.कोई एक या कुछ खिलाड़ी अय्यर के लिए रास्ता बनाएंगे. कुछ ऐसा घटित हो सकता है, तो भारत के हित में न हो, लेकिन श्रेयस अय्यर फिर से सेलेक्टरों विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह बनाने के लिए मजबूर करेंगे और जब भी बड़ी जरूरत होगी, तो वह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.’

‘वर्ल्ड कप 2027 जरूर खेलेंगे श्रेयस अय्यर’

स्टोन लोबोका दावा है कि अय्यर में जन्मजात नेतृत्व क्षमता है और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में वह एक बड़ा रोल निभा सकते हैं. श्रेयस के ग्रह 2027 में बेहद शक्तिशाली होंगे. वह उस साल टीम का हिस्सा जरूर होंगे और शायद टीम में एक बड़ा रोल भी निभाएं. अगर वह टीम में शामिल होते हैं, तो भारत के पास एक मजबूत स्क्वॉड होगा.’

क्या वनडे टीम के कप्तान बनेंगे श्रेयस अय्यर?

श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया था और बल्ले से 600 प्लस सन किए थे. ये वही अय्यर हैं, जिन्होंने इसी साल हुई  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसके बाद भी उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं रखा गया. उनके ऊपर तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को तरहीज दी गई है. टीम के ऐलान के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कप्तानी के रूप में देख रहा है, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: UP T20: पहले टुक टुक बैटिंग, फिर 19 बॉल में ठोक दिए 10 छक्के, कौन हैं आदर्श सिंह, जिनके शतक पर नाचे फैंस

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.