W,W,W,W… जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में डबल हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, किकेट जगत में मचाई सनसनी
Auqib Nabi: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. उन्होंने डबल हैट्रिक विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया है.

Duleep Trophy 2025, Auqib Nabi: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए आकिब ने ईस्ट जोन के खिलाफ कहर बरपाया और डबल हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया. वहीं, उन्होंने लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट लेकर डबल हैट्रिक पूरी की. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आकिब नबी ने डबल हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
नॉर्थ जोन के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने हैट्रिक लेने का कमाल 53वें ओवर में किया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर पहले विराट सिंह को अपना शिकार बनाया, जो अर्धशतक लगाकर टिके हुए थे. इसके बाद उन्होंने 5वीं गेंद पर मनीषी को चलता किया. फिर आखिरी गेंद पर मुख्तार हुसैन को आउट कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की.
आकिब यहीं नहीं रुके और अगले ओवर की पहली गेंद पर सूरज सिंधू जायसवाल को पवेलियन भेज दिया और इस तरह उन्होंने डबल हैट्रिक पूरी की. बता दें कि, लगातार तीन विकेट को हैट्रिक और लगातार चार विकेट को डबल हैट्रिक कहा जाता है. इसी के साथ आकिब दलीप ट्रॉफी के इतिहास में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले दिल्ली के गेंदबाज शंकर सैनी ने 1988 में हिमाचल के खिलाफ ये कमाल किया था. इसके बाद 2018 में जम्मू कश्मीर के मोहम्मद मुदहसिर और मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ये कारनामा कर चुके हैं.
Auqib Nabi becomes the FIRST player to achieve 4 wickets in 4 balls in Duleep Trophy.
Indians with 4 in 4 in first class history:-
Shankar Saini (Delhi) v HP, 1988
Mohammad Mudhasir (J&K) v Rajasthan, 2018
Kulwant Khejroliya (MP) v Baroda, 2024
Auqib Nabi (North Zone) v East… pic.twitter.com/4pvxl1Lbru---Advertisement---— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 29, 2025
230 रन पर सिमटी ईस्ट जोन की पारी
इस मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 93.2 ओवर में 405 रन बनाए थे. टीम की ओर से कन्हैया वधावन और आयुष बदोनी ने क्रमश: 76 और 63 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में उतरी ईस्ट जोन की टीम आकिब नबी की कहर बरपाती गेंदबाजी के कारण दूसरे ही दिन 230 रनों पर सिमट गई. टीम ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 8 रनों पर गंवा दिए. आकिब के अलावा, हर्षित राणा ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तक ईस्ट जोन ने 175 रनों से पीछे है.
𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗮𝗹𝗲𝗿𝘁!
— CricTracker (@Cricketracker) August 29, 2025
Auqib Nabi becomes the first in Duleep Trophy and fourth Indian in first-class cricket to take 4 wickets in 4 balls 🔥🏏 pic.twitter.com/jrDP1oAOTs