---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025: लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में एशेज सीरीज का तीसरे टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले के दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. सीरीज में लगातार दो हार झेलने के बाद इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव किया है.

England Cricket Team
England Cricket Team

Australia vs England 3rd Test, England Playing XI: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव किया है. एडिलेड टेस्ट से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का पत्ता कट चुका है और टीम में एक खतरनाक गेंदबाजी की वापसी हुई है.

एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया बदलाव

एशेज सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम में बदलाव होना तय माना जा रहा था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है. टीम ने गस एटकिंसन को बाहर कर दिया है और उनकी जगह घातक गेंदबाज जोश टंग को प्लेइंग XI में शामिल किया है. मौजूदा एशेज सीरीज में एटकिंसन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और साथ ही उनकी रफ्तार में भी गिरावट देखने को मिली.

---Advertisement---

उन्होंने इस सीरीज में अब तक 78.67 की औसत से 54 ओवर की गेंदबाजी कर सिर्फ 3 विकेट लिए. इसी वजह से उन्हें एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई है. वहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एडिलेड में स्पिन-फ्रेंडली पिच होने के बावजूद शोएब बशीर को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, स्पिन गेंदबाज के तौर पर विल जैक्स टीम में शामिल हैं.

जोश टंग की हुई वापसी

2023 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जोश टंग ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. 19 विकेट के साथ उस सीरीज में टंग इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. वहीं, टंग का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट होगा. इससे पहले टंग ने पिछली एशेज सीरीज के दौरान लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे. उस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया था.

एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और जोश टंग.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में अचानक एक और स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, SMAT में उड़ाया था गर्दा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.