---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs ENG: तीसरे दिन ट्रेविस हेड ने बैजबॉल का निकाला ‘कचुमर’, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 356 रनों की बढ़त

Australia vs England: ए़डिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए और कुल 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

Australia vs England 3rd Test
Australia vs England 3rd Test

Ashes 2025, Australia vs England 3rd Test Day 3 Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. मैच का तीसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए और कुल 356 रनों की बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बैजबॉल की हवा निकाल दी और जोरदार शतक जड़ा. स्टंप्स होने तक हेड 142 रन और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 286 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 85 रनों की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे.

---Advertisement---

ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार शतक

एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जबरदस्त खेल दिखाया और शानदार शतक जड़ा. हालांकि, इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेक वेदराल्ड सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (13 रन) और उस्मान ख्वाजा (40 रन) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. कैमरून ग्रीन भी सिर्फ 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन ट्रेविस हेड एक छोर पर टिके रहे और एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पारी को संभाले रखा.

हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 196 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 142 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, कैरी 91 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे. हेड और कैरी के बीच अब तक 122 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर कुल 356 रनों की लीड ले ही है.

---Advertisement---

286 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 286 रनों पर ही सिमट गई. तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने बल्लेबाजी शुरू की थी, तब इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 213 रन था. इंग्लैंड की ओर से कप्तान स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए, जबकि आर्चर ने निचले क्रम में 51 रन की अहम पारी खेली. उनके अलावा, हैरी ब्रूक ने 45 रन बनाए और बेन डकेट ने 29 रन बनाए.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट चटकाए. उनके अलावा, नाथन लायन ने भी 2 विकेट हासिल किए. कंगारू गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड की टीम 300 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. अब मैच के चौथे दिन इंग्लैंड मैच में बने रहने के लिए कंगारू टीम को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें 5वां टी20I मैच? नोट कर लीजिए पूरी डिटेल्स


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.