AUS vs ENG: दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत, पर्थ के बाद गाबा में जारी कंगारुओं का दबदबा
AUS vs ENG, 2nd Ashes Test: गाबा में दूसरा एशेज टेस्ट हुआ और चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया का पूरे मैच में दबदबा रहा और उन्होंने इंग्लैंड को आगे आने का मौका ही नहीं दिया. पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन कमाल का रहा और उन्हें इसी के चलते मैन ऑफ द मैच मिला. ऑस्ट्रेलिया 2-0 से सीरीज में आगे हो चुकी है.
AUS vs ENG, 2nd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पिंक बॉल टेस्ट को एकतरफा जीत लिया है. गाबा में धाक जमाते हुए कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क जीत के हीरो रहे. उन्होंने गेंदबाजी में तो दम दिखाया ही, साथ ही बल्ले से भी इंग्लिश गेंदबाजों को खूब रुलाया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस तो जीता लेकिन मैच में हमेशा पीछे ही नजर आई. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 65 रनों की दरकार थी. उन्होंने आसानी से इसका पीछा कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में जीता में पिंक बॉल टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में दूसरा एशेज टेस्ट हुआ. पहले मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया काफी आत्मविश्वास के साथ उतरी थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 334 रन स्कोरबोर्ड पर दर्ज किए. जैक क्राउली ने 76 और जो रूट ने 138 रन बनाए. कंगारुओं की ओर से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कमाल कर दिया. जेक वेदराल्ड ने 72, मार्नस लाबुशेन ने 65, स्टीव स्मिथ ने 61, एलेक्स कैरी ने 63 और मिचेल स्टार्क ने 77 रन की पारी खेली.
इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पास 177 रन की लीड थी और इंग्लैंड को न सिर्फ इस बढ़त को कम करना था, बल्कि बड़ा लक्ष्य खड़ा करना था. हालांकि, इंग्लिश टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 65 रन की जरूरत थी. उन्होंने सिर्फ 10 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मेन्स क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने विराट कोहली, तेंदुलकर को पीछे छोड़ बनाया महारिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क बने मैच के हीरो
गाबा में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा जारी रखने में मिचेल स्टार्क का बड़ा किरदार था. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए और फिर बल्ले से 77 रन की अहम पारी भी खेली. इसी के दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने दो विकेट झटके. अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ‘वापस मोटा हो जाऊंगा…’, विराट कोहली से भी ज्यादा फिटनेस फ्रीक हो गए रोहित शर्मा! केक खाने से साफ इनकार