पर्थ टेस्ट जीतने के बाद संकट के साए में ऑस्ट्रेलिया, ये स्टार तेज गेंदबाज होगा पूरी सीरीज से बाहर!
Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं. अगर ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर होता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पर्थ टेस्ट में धमाकेदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले टेस्ट में टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे. इसके बाद भी टीम ने महज 2 दिनों में मुकाबला अपने नाम कर इतिहास रच दिया. पर्थ में जीत हासिल करने के अगले दिन ही कंगारू टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज पूरी से बाहर होने की कगार पर खड़ा है.
🚨 BREAKING: BIG BLOW FOR Australia national cricket team 🚨
Their seasoned pace spearhead Josh Hazlewood is now highly likely to miss the entire Ashes 2025–26 series due to a hamstring/tendon injury that’s turned out to be worse than first thought.
He had already been ruled out… pic.twitter.com/z7IZHcSZXY---Advertisement---— Ravi (@IamRavigupta_) November 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ गई मुसीबत
पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद अब जोश हेजलवुड पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वो हैमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहे हैं. एशेज की शेफील्ड शील्ड की तैयारी के लिए हेजलवुड न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे. मैच में उनके पैर में दर्द उठा और स्कैन में पता चला कि हैमस्ट्रिंग का दर्द है. इसी के चलते वो पर्थ टेस्ट में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. फॉक्स क्रिकेट के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है.
एशेज की तैयारी पर फिरा पानी
जोश हेजलवुड समेत सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एशेज के लिए पिछले काफी समय से तैयारी में जुटे हुए थे. जोश हेजलवुड ने इसी के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मैचों में ही हिस्सा लिया था तो वहीं इसके बाद हुई टी20 सीरीज से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया था. इतने एहतियात के बाद उनका सीरीज से बाहर होना खराब किस्मत ही कहा जा सकता है. उनके अलावा पैट कमिंस भी पीठ में दर्द के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर थे. उम्मीद जताई जा रही है कि कमिंस दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिखें.