---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs ENG: 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल कर भावुक हुए कप्तान बेन स्टोक्स, मैच के बाद कही ये बड़ी बात

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथा टेस्ट मैच में 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की. यह जनवरी 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली जीत रही. इस जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बया दिया है.

Ben Stokes, Australia vs England 4th Test
Ben Stokes, Australia vs England 4th Test

Australia vs England, Ashes 2025: इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ इग्लैंड की टीम 14 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रही.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार जनवरी 2011 टेस्ट मैच जीता था. इस जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स काफी भावुक नजर आए. मैच के बाद स्टोक्स ने बड़ा बयान देते हुए इस जीत को बेहद खास बताया और खिलाड़ियों की साहस और बहादुरी की सराहना की.

---Advertisement---

बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के बाद क्या बोले कप्तान बेन स्टोक्स?

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, “मैच में सभी खिलाड़ियों ने जी जान लगा दी और ऐसी जीत मिलना बहुत खास होता है. हम सिर्फ अपने लिए नहीं खेलते, बल्कि बहुत से लोगों के लिए खेलते हैं. दुनिया में जहां भी जाते हैं, जो सपोर्ट मिलता है. हालांकि, इस मैच की तैयारी में बहुत कुछ झेला, कई चुनौतियां सामने आईं. लेकिन खिलाड़ियों का मैदान पर उतरकर फोकस बनाए रखना और जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया, वो इस टीम की सोच और जज्बे को दिखाता है. खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट सबको बहुत बधाई.”

स्टोक्स ने आगे कहा, “हमें पता था कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और वो हर वक्त खेल में बने हुए थे. बस यही मैसेज था पॉजिटिव रहो, गेंदबाजों को जमने मत दो और उन्हें लगातार गेंदबाजी करने पर मजबूर करो ताकि गलती की गुंजाइश बने. मुझे लगता है कि इरादे और अनुशासन के बीच जो बैलेंस हमने रखा, वो शानदार था. इसके लिए हिम्मत चाहिए होती है और लड़कों ने ये बहुत अच्छे से किया.”

---Advertisement---

जोश टंग और जैकब बेथेल की करी तारीफ

स्टोक्स ने आगे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जोश टंग और जैकब बेथेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, “जोश ने कमाल कर दिया. बॉक्सिंग डे पर इतने बड़े स्टेडियम में पांच विकेट लेना वाकई स्पेशल होता है. जब भी उसने इंग्लैंड की जर्सी पहनी है, उसने अपना पूरा दम लगाया है. बेथेल भी मुश्किल हालात में जो पार्टनरशिप बनाई, वो बहुत अहम थी. ऐसे मौकों पर युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेते देखना वाकई शानदार लगता है.”

इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश टंग की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई. टंग ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 110 रन बना सकी. इस तरह से पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त मिल गई.

वहीं, दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि बेन स्टोक्स ने तीन विकेट लिए. इस तरह इंग्लैंड को 175 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने जैक क्रॉली (37 रन), बेन डकेट (34 रन) और जैकब बेथेल (40 रन) की अहम पारियों के दम पर हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, एक और हार से छिन जाएगा WTC Points Table में नंबर 1 का ताज!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.