AUS vs ENG: लगातार तीन हार के बाद इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, बॉक्सिंग टेस्ट से इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
Australia vs England: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. सीरीज में लगातार तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं.
England Playing XI for 4th Test vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच से दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. सीरीज में 3-0 से पिछड़ चुकी इंग्लिश टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI में कई बड़े बदलाव किए हैं. चौथे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर और ओली पोप को इस प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह जैकब बेथेल और गस एटकिंसन की टीम में वापसी हुई है.
जोफ्रा आर्चर और ओली पोप हुए बाहर
इंग्लैंड ने 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए दो बड़े बदलाव किए हैं. जोफ्रा आर्चर और ओली पोप को इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे. आर्चर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि पोप को इस मैच की प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड को इन दोनों से काफी उम्मीदें थीं.
आर्चर ने कुछ हद तक उन उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की और तीन मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए और नीचले क्रम में अहम रन भी बनाए. लेकिन पोप का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. शुरुआती तीन टेस्ट में खेलने के बावजूद पोप छह पारियों में सिर्फ 125 रन ही बना सके.
जैकब बेथेल और गस एटिकंसन की हुई वापसी
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर और ओली पोप की जगह जैकब बेथेल और गस एटिकंसन को टीम में शामिल किया गया है. चौथे टेस्ट में पोल की जगह बेथेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. बेथेल अब तक इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 38.71 की औसत से 271 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने योगदान दिया है और चार पारियों में तीन विकेट लिए हैं.
वहीं, एटकिंसन की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 29 पारियों में उन्होंने 24.59 की औसत से 66 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी में भी उनका योगदान रहा है, जहां 22 पारियों में उन्होंने 20.24 की औसत से 425 रन बनाए हैं.
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोश टंग.