AUS vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर
Gus Atkinson Ruled Out: एशेज सीरीज 2025-26 के आखिरी मैच से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. उनके स्टार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MCG में मैच के दौरान एटकिंसन मैदान से बाहर चले गए थे और अब खबर आ रही है कि वो पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे.
Gus Atkinson Ruled Out: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे मैच में जोरदार कमबैक किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला का पहला मैच जीता. 4 जनवरी 2026 को सिडनी में पांचवां एशेज टेस्ट खेला जाने वाला है. इसके पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले गस एटकिंसन चोटिल होने के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान करते हुए अपने फैंस को ये बुरी खबर दी.
गस एटकिंसन चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर
ECB ने ऑफिशियल पोस्ट जारी की और बताया कि 27 साल के गस एटकिंसन को हैमस्ट्रिंग में चोट आई है. इसी वजह से वो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे. ECB ने पोस्ट में बताया, ‘इंग्लैंड मेंस टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन एशेज टूर से बाहर हो गए हैं.
उन्होंने आगे बताया, ‘स्कैन से ये कन्फर्म हो गया कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट आई है. सरे के इस गेंदबाज MCG में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांचवां ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड ने ये मुकाबला जीता था. इंग्लैंड अब सिडनी में 4 जनवरी से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं लाने वाली है.’
ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: मंधाना-शेफाली के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 30 रन से जीता चौथा T20I
गस एटकिंसन का कैसा रहा एशेज टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन?
गस एटकिंसन ने एशेज 2025-26 सीरीज में तीन मैच खेले. उन्होंने पर्थ में हुए पहले मैच में 38 रन बनाए लेकिन वो कोई विकेट अपने नाम नहीं कर पाए. ब्रिस्बेन के गाबा में हुए मुकाबले में एटकिंसन ने बल्ले से कुछ खास नहीं किया लेकिन वो तीन विकेट झटकने में सफल हुए.
मेलबर्न में हुए आखिरी मैच में एटकिंसन ने 28 रन बनाए और 3 विकेट भी अपने नाम किया. उनके लिए एशेज सीरीज का अंत हो गया है. श्रृंखला में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है लेकिन कुछ हद तक उन्होंने सभी को जरूर खुश किया है. देखना होगा कि वो कब तक मैदान पर वापसी करते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट जगत पर पसरा मातम, 62 साल की उम्र में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन