---Advertisement---

 
क्रिकेट

मेलबर्न टेस्ट 2 दिन में खत्म होने पर मचा बवाल, खड़े हो रहे सवालों के बीच ICC उठा सकती है ये सख्त कदम

MCG Pitch for boxing Day Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. इस मैच के खत्म होने के बाद पिच पर जमकर बवाल मच रहा है. 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एशेज सीरीज के 2 मैच 2 दिन में खत्म हुए हैं. अब MCG की पिच को लेकर आईसीसी सख्त कदम उठा सकती है.

MCG Pitch for boxing Day Test
MCG Pitch for boxing Day Test

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में एशेज 2025-26 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला गया. मैच महज 6 सेशन और 2 दिन के अंतराल में ही खत्म हो गया. इस सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ जब कोई टेस्ट मैच में महज 2 दिनों में ही पूरा हो गया. इससे पहले पर्थ टेस्ट में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला था. इंग्लैंड ने इस मैच में जीत हासिल करते हुए इस दौरे पर अपना खाता तो जरूर खोला लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स भी इस तरह की पिच पर खुश नजर नहीं आए. पूरे क्रिकेट जगत में अब इस बात को लेकर विवाद छिड़ चुका है कि आखिर ऐसी पिच क्यों बनाई गई जहां कोई भी टीम एक भी पारी में 200 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई.

आईसीसी उठा सकती है सख्त कदम

मेलबर्न की पिच को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनके मुताबिक आईसीसी इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही कोई एक्शन लेती हुई नजर आएगी. आईसीसी मेलबर्न की इस पिच को सब पार रेटिंग दे सकता है. इससे सीधे तौर पर वेन्यू को एक डिमेरिट अंक दिया जाएगा और इस रिकॉर्ड को ऑफिशियल रखा जाएगा. 

---Advertisement---

पिच ने कर दिया मैच में खेला

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न की पिच पर घास बड़ी थी, जिसके चलते तेज गेंदबाज आग बरपा रहे थे. मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिरे और सभी विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार पिच क्यूरेटर ने इस मैच के लिए 10 mm की घास छोड़ी, जो कि पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा थी. इसी बात का जिक्र मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी किया था. 

---Advertisement---

सीरीज में इंग्लैंड ने जीता पहला मैच

इंग्लैंड की टीम के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत ऐतिहासिक रही. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले साल 2011 में टीम ने सिडनी के मैदान पर जीत दर्ज की थी. फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज को पहले ही हार चुकी है लेकिन बने हुए मैचों में दमदार प्रदर्शन कर अपनी साख बचा सकती है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. 

ये भी पढ़िए- किरोन पोलार्ड ने टी20 में बना डाला अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते क्रिकेटर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.