Ashes 2025 में ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर
Australia vs England: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वो पिछले महीने शेफील्ड शील्ड के दौरान हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन से जूझ रहे थे.
Australia vs England, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. उम्मीद थी कि वो तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन पिछले हफ्ते एड़ी की चोट ने हालत और बिगाड़ दी. अब ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड के एशेज सीरीज से बाहर होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.
जोश हेजलवुड एशेज सीरीज से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले महीने शेफील्ड शील्ड के दौरान हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की दिक्कत हुई थी. हालांकि, तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही थी और वो रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. लेकिन पिछले हफ्ते एड़ी की चोट ने उनकी फिटेनस और खराब कर दिया और उन्हें फिर से हैमस्ट्रिंग में समस्या होने लगी.
ऐसे में अब कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने साफ कर दिया कि हेजलवुड इस इंग्लिश समर में नहीं खेल पाएंगे. वो पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अब हेजलवुड का लक्ष्य फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए फिट होकर वापसी करना होगा. कोच ने कहा कि ये उनके लिए बहुत निराशाजनक है क्योंकि टीम को उम्मीद थी कि हेजलवुड बड़ा रोल निभाएंगे.
पैट कमिंस की वापसी तय
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक राहत की खबर भी सामने आई है. कप्तान पैट कमिंस एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करते दिखेंगे. कमिंस पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वो तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. कमिंस कमर की चोट से उबरकर ब्रिस्बेन टेस्ट में उतरने वाले थे, लेकिन मेडिकल टीम ने एक हफ्ता और आराम दे दिया. पिछले हफ्ते उन्होंने ऐलन बॉर्डर फील्ड में लंबे स्पेल फेंककर खुद को तैयार कर लिया है.
उन्होंने आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था, लेकिन टीम को भरोसा है कि एशेज में वो बड़ा असर डालेंगे. कमिंस के साथ स्पिनर नाथन लायन भी आखिरी तीन टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है और अब कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.