---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs ENG: मेलबर्न में सिर्फ 2 दिन के अंदर टेस्ट मैच खत्म होने पर भड़के दिग्गज, MCG पिच पर छिड़ा विवाद

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन के अंदर ही खत्म हो गया. इस दौरान कुल 36 विकेट गिरे और एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका. मैच के बाद मेलबर्न की इस पिच को लेकर बवाल मच गया है और कई दिग्गजों ने पिच की आलोचना की है.

Australia vs England
Australia vs England

Australia vs England, Ashes 2025: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मैच की पिच को लेकर क्रिकेट जगत में बवाल मच गया है. 26 दिसंबर से शुरू हुआ यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन के अंदर ही खत्म हो गया. इस दौरान कुल 36 विकेट गिरे और तीन पारियों में कोई भी टीम 200 का आंकड़ा तक नहीं छू सकी.

मेलबर्न की इस हरी-भरी पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. इस मैच के बाद पिच पर लगातार सावल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस पिच की कड़ी आलोचना की हैं.

---Advertisement---

मेलबर्न की पिच पर मचा बवाल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला गया एशेज सीरीज का चौथा मैच दो दिन के अंदर खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. कई दिग्गजों ने MCG की इस पिच की आलोचना की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने एक्स पर लिखा, ‘‘यह पिच है या मजाक. यह खेल के साथ नाइंसाफी है. खिलाड़ी और प्रसारक और सबसे महत्वपूर्ण प्रशंसकों के लिए 98 ओवरों में 26 विकेट गिरना अच्छी बात नहीं है.’’

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने एक्स पर लिखा, ‘‘भारत में जब टेस्ट मैच के पहले दिन कई विकेट गिरते हैं तो भारत को हमेशा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया को भी उसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ेगा. न्याय सबके लिए समान होना चाहिए.’’

कार्तिक और आकाश ने भी की आलोचना

वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘‘MCG की पिच साधारण नजर आ रही है. यकीन नहीं होता कि चार एशेज टेस्ट में से दो टेस्ट केवल दो दिन में खत्म हो गए. इतनी चर्चा के बावजूद चार एशेज टेस्ट सिर्फ 13 दिन में पूरे हो गए.’’

वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच के डेढ़ दिन में स्पिनरों ने एक भी ओवर नहीं किया. जरा सोचिए अगर उपमहाद्वीप में इतने लंबे समय तक तेज गेंदबाज एक भी ओवर न करें तो क्या बवाल होगा.’’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जताई नाराजगी

वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने भी माना कि कम समय में खत्म होने वाले टेस्ट मैच क्रिकेट के भविष्य के लिहाज़ से सही नहीं हैं और सीए आगे चलकर पिच की तैयारी में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने पर विचार करेगा.

उन्होंने कहा, “एक दर्शक के तौर पर मैच देखना रोमांचक और मजेदार था, लेकिन हम चाहते हैं कि टेस्ट मुकाबले ज्यादा समय तक चलें. कल रात मुझे नींद तक नहीं आई. अब तक हमने विकेट की तैयारी में दखल न देने की नीति अपनाई है, लेकिन जब इसके व्यावसायिक असर को देखते हैं, तो पिच की तैयारी को पूरी तरह नजरअंदाज करना आसान नहीं रह जाता.”

इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मैच

गौरतलब है कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी पहली पारी में सिर्फ 110 रन पर ढेर हो गई. इस तरह से पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त मिल गई. वहीं, दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई.

इस तरह इंग्लैंड को 175 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जोश टंग ने 5 विकेट और दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने 4 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे दिन लगे 12 शतक, रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों ने लूटी महफिल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.