IND vs AUS: पैट कमिंस नहीं, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान
AUS vs IND: भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्क्वाड का ऐलान हो गया है. पैट कमिंस टीम से बाहर हैं तो वहीं उनकी जगह इस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

IND vs AUS: टीम इंडिया को इस महीने में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस सीरीज के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है तो वहीं टी20 में वो पहले से ही कप्तानी कर रहे हैं. पैट कमिंस भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं होंगे. वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड तो वहीं टी20 के लिए 14 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हुआ है.
Introducing our Australian Men's squads for the ODI & T20I series against India 🇦🇺 🇮🇳 pic.twitter.com/6pSGjzUL01
---Advertisement---— Cricket Australia (@CricketAus) October 7, 2025
पैट कमिंस क्यों हैं टीम से बाहर?
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को एसेज सीरीज खेलनी है और पैट कमिंस फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं. इसी के चलते वो भारत के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. हाल ही में इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया था, “कमिंस को आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा. वो अपने प्लान के अनुसार रिहैब करेंगे और ऐसेज से पहले गेंदबाज के तौर पर मैदान पर वापसी की कोशिश करेंगे.”
मार्श को सौंपी गई दोनों फॉर्मेट में कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को कमिंस की गौर मौजूदगी में दोनों फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी गई है. टी20 में टीम उनकी कप्तानी में पहले से ही शानदार लय में नजर आ रही है और हाल ही में न्यूजीलैंड को उसी के घर में रौंद के आ रही है. इसी के साथ भारत के खिलाफ सीरीज के लिए मिचेल स्टार्क की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल, 3 वनडे और 2 शुरुआती टी20 मैचों के लिए ही स्क्वाड की घोषणा हुई है.
ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड
ODI – मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
T20 – मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा