AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में 19 साल के खिलाड़ी ने बरपाया कहर, इस मामले में बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20I मैच में साउथ अफ्रीका के 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी साउथ अफ्रीकी द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

AUS vs SA 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में पहला टी20I मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई. टिम डेविड और कैमरून ग्रीन को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. साउथ अफ्रीका के एक 19 साल के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया और सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और अब हर जगह इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है.
क्वेना मफाका ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20I मैच में साउथ अफ्रीका के 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपनी गेंदबाजी से खूब कहर बरपाया. क्वेना ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी साउथ अफ्रीकी द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उन्होंने सबसे पहले मिचेल ओवेन को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक बेन ड्वार्शुइस और टिम डेविड का आउट किया. आखिर में क्वेना ने एडम जैम्पा को भी चलता किया. उन्होंने अपने करियर का पहला 4 विकेट हॉल लिया और इतिहास रच दिया.
19-year-old Kwena Maphaka with his best in T20Is; Australia will be happy with 178 after where they were https://t.co/t3rBVRxPzW | #AUSvSA pic.twitter.com/YkZTKrE6wq
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 10, 2025
इस मामले में बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेकर क्वेना मफाका ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. क्वेना अब T20I क्रिकेट के इतिहास में 4 विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 19 साल 124 दिन की उम्र में कर दिखाया है. इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी और दुनिया में कुल मिलाकर 5वें गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान और शादाब खान ये कमाल कर चुके हैं. हालांकि, ये सभी स्पिन गेंदबाज हैं.
- नूर अहमद – 17 वर्ष 162 दिन
- मुजीब उर रहमान – 18 वर्ष 171 दिन
- राशिद खान – 18 वर्ष 171 दिन
- शादाब खान – 18 वर्ष 177 दिन
- क्वेना मफाका – 19 वर्ष 124 दिन
राजस्थान रॉयल्स टीम का हैं हिस्सा
बता दें कि, क्वेना मफाका आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने RR के लिए खेले 2 मैचों में एक विकेट लिए थे. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. क्वेना ने पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और 18 वर्ष और 137 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.
टिम डेविड में बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ सिर्फ 7 ओवर में ही 76 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 100 के अंदर ही बिखर जाएगी, लेकिन टिम डेविड के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने अकेले ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली और 52 गेंदों में 83 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके भी लगाए.
हालांकि, डेविड क्वेना की गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. डेविड और कैमरून ग्रीन (35 रन) की पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 178 रन का स्कोर खड़ा सकी. साउथ अफ्रीका ने टी20 इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया है. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका के 4 विकेट लेने के अलावा, कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए, जबकि सेनुरन मुथुसामी और जॉर्ज लिंड ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.