---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs SA 3rd ODI: 3 शतक, 36 चौके-18 छक्के, दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का ‘बवंडर’, अफ्रीका के गेंदबाजों का बना दिया भूत

AUS vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका की जमकर पिटाई हुई है. वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उसके गेंदबाजों पर ऑस्ट्रेलिया टीम कहर बनकर टूटी और 50 ओवरों में बोर्ड पर 431 रन लगा दिए. सिर्फ 2 विकेट गिरे और 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. ये तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच हार चुकी थी.

AUS vs SA 3rd ODI
AUS vs SA 3rd ODI

AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया टीम ने ये साबित कर दिया कि उसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर साउथ अफ्रीका गदगद थी. आखिरी मुकाबले में वो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरी, लेकिन पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी उसे कतई उम्मीद नहीं थी. पहले दो मैचों जहां ऑस्ट्रेलिया 198 और 193 रनों तक बामुश्किल पहुंची और मैच हार गई वहीं तीसरे मुकाबले में उसके बल्लेबाजों ने ऐसा बवंडर मचाया कि अफ्रीकी टीम के होश उड़े गए.

ऑस्ट्रेलिया ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में चल रहे इस मुकाबले में में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 431 रन कूट डाले. यह वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. जिसमें कुल 3 बल्लेबाजों ने शतक बनाए. वो भी तूफानी अंदाज में. मतलब पूरे 50 ओवर तक अफ्रीकी बॉलर्स की पिटाई नहीं रुकी.

---Advertisement---

ओपनर्स ने दिलाई तूफानी शरुआत, 250 रनों की साझेदार हुई

सबसे पहले ओपनर ट्रेविस हेड ने शतक ठोका. फिर उनके साथी मिचेल मार्श ने भी सेंचुरी पूरी की. तीसरे नंबर पर आए कैमरून ग्रीन ग्रीन भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी शतक का आंकड़ा पार किया ये बता दिया कि ये टीम कभी भी फॉर्म में आ सकती है. सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया टारगेट का पीछा करने उतरी थी और 200 रनों के स्कोर से पहले ही बिखर गई थी. लिहाजा उसे दोनों में हार मिली, लेकिन तीसरे वनडे में उसने बोर्ड पर 431 रन लगा दिए हैं. ओपनर हेड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 250 रनों की साझेदार हुई थी.

252 रन बाउंड्री से आए, कुल 54 बाउंड्री लगीं

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत आप इसी से समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ओवर से धुनाई शुरू की, जो आखिरी ओवर की आखिरी बॉल तक चली. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पूरी पारी में कंगारू टीम ने चौके-छक्कों की बारिश की और 54 बाउंड्री लगा दीं. इसमें 36 चौके और 18 छक्के शामिल हैं. मतलब ये कि 253 रन तो सिर्फ बाउंड्री से आए.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के लिए इन 3 बल्लेबाजों ने ठोके शतक

1. ट्रेविस हेड– बाएं हाथ के इस ओपनर ने तूफानी अंदाज दिखाया. 80 बॉल पर शतक पूरा किया. कुल 103 बॉल पर 142 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 137.86 का रहा.

2. मिचेल मार्श- टीम के कप्तान मार्श ने भी तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया. उन्होंने 106 बॉल पर 100 रन किए. जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. मार्श ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले. कुल मिलाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.

3. कैमरून ग्रीन– नंबर 3 पर बैटिंग करने आए कैमरून ग्रीन भी हेड और मार्श की राह पर चले. उन्होंने तूफानी अंदाज में चौके-छक्कों की बारिश की और 47 बॉल पर शतक ठोका. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. उन्होंने 55 बॉल पर 6 चौके और 8 छक्कों के दम पर 118 रन बनाए.

एलेक्स कैरी ने फिफ्टी बनाई

ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने आए विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी ने भी कमाल की बैटिंग की और 37 बॉल पर 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 7 चौके जमाए.

विकेट को तरसे अफ्रीकी बॉलर?

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज विकेट के लिए तरह गए. उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले. ट्रेविस हेड को केशव महाराज ने आउट किया था, जबकि मिचेल मार्श को सेनुरन मुथुसामी ने पवेलियन भेजा. बाकी किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. ऊबर से गजब मार पड़ी. सबसे ज्यादा रन वियान मुल्डर ने लुटाए, जिन्हें 7 ओवरों के स्पेल में 93 रन पड़े. उन्होंने 13.30 की इकॉनमी से रन खर्चे. उनके पीछे कंगारू बल्लेबाज हाथ धोकर पड़े और चौके-छक्कों की बारिश की. दूसरे नंबर पर क्वेना मफाका हैं, जिन्होंने 6 ओवरों में 73 रन लुटा दिए. 

ये भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Retire: 2 साल से मौका नहीं, भूल गए थे सेलेक्टर्स, पुजारा के संन्यास की असल वजह क्या?

चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, करियर में लगाए कुल इतने शतक

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.