AUS vs SA: मार्श-मैक्सवेल के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हारकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मुकाबले में कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर..

AUS vs SA T20 Series: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. कैजलीज स्टेडियम, केर्न्स में खेले गए तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए, इसके जवाब में मेजबान टीम 1 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.
36 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. जबकि, टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
साउथ अफ्रीका ने बनाए 172 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान एडेन मार्करम एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेटकीपर रयान रिकेल्टन (13) और लुआन ड्रे प्रिटोरियस (24) भी जल्दी आउट हो गए. युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 और रासी वान डर डुसेन ने 38 रन बनाए. कॉर्बिन बॉश 1, सेनुरन मुथुसामी 9 और कगिसो रबाडा नाबाद 4 रन बनाकर आउट नहीं हुए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए.
एक गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की. कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 66 रनों की साझेदारी की. ट्रैविस हेड (19) के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश क्रीज पर आए, लेकिन वो खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद कैमरन ग्रीन ने 9 और टिम डेविड ने 17 रनों का योगदान दिया. आरोन हार्डी और बेन ड्वारशुइस ने एक-एक रन बनाए. नाथन एलिस भी खाता खोले बिना आउट हो गए. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने तीन विकेट झटके, जबकि क्वेचो माफेका और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट हासिल किए. कप्तान एडेन मार्करम को एक विकेट मिला.