AUS vs SA: मैच जीतकर भी सीरीज हार गई ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका ने किया ये बड़ा कारनामा
AUS vs SA: आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत हासिल कर ली है. इसके बाद भी साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज जीत ली है. सीरीज जीत के साथ ही टीम ने एक शानदार कारनामा कर दिखाया है. पढ़िए पूरी खबर

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गया तीसरे वनडे मैच एकतरफा रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कहर बरपाया और टीम अपने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 431 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की. मैच तो ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया लिया लेकिन साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली है.
Cooper Connolly has his first 5fa in professional cricket! It's the first time he has taken more than three wickets in a game. #AUSvSA pic.twitter.com/MeRNU2Lq7L
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5वीं सीरीज में मिली हार
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत ली है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने पहले 2 मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर ली थी. साल 2014/15 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया था. इसके बाद से 5 बार दोनों टीमों की वनडे सीरीज हो चुकी है और हर बरा साउथ अफ्रीका ने ही बाजी मारी है.
आखिरी वनडे में मिली सबसे बड़ी हार
ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. रनों के लिहाज से देखा जाए तो टीम ने अपने वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका के लिए ये वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी हार भारत के खिलाफ आई थी. साउथ अफ्रीका के लिए ये दौरा मिला जुला रहा. टीम ने पहले टी20 सीरीज 1-2 से गंवाई और फिर इसके बाद वापसी करते हुए वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की.
कैसा रहा मैच का हाल?
मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ट्रेविस हेड और मार्श ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई और 250 रन जोड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद कैमरून ग्रीन का तूफान आया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इतिहास में सबसे तेज दूसरा शतक जड़ा. जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवरों में 432 रनों का टारगेट दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और आगे कोई भी बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया. ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पूरी टीम 155 रन बनाकर ही सिमट गई और 276 रनों से मुकाबला गंवा दिया.