WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका, पहले मैच हाथ से निकला, अब ये खिलाड़ी मैदान से अस्पताल पहुंचा
WTC Final 2025: इंग्लैंड के लॉर्ड्स में चल रहे WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. खेल के तीसरे दिन उसके हाथ से यह मैच निकलता दिखा और इसी दिन एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया.

WTC Final 2025: इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC Final 2025 चल रहा है. 3 दिनों के खेल के बाद साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर है. इस खिताबी जंग का तीसरा दिन अफ्रीकी टीम के नाम रहा. ओपनर एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग की और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को बैकफुट पर धकेल दिया. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथ से ना सिर्फ मैच निकलता दिखा बल्कि उसका एक स्टार खिलाड़ी भी चोटिल हो गया है. ये कोई और नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने मैदान पर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया.
दरअसल, खेल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का कैच लेने की कोशिश में स्मिथ की उंगली में कंपाउंड डिसलोकेशन हो गया. स्मिथ को पहले मैदान के मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उन्हें कंपाउंड डिसलोकेशन हुआ है. यह चोट गंभीर होती है, जिसमें हड्डी त्वचा से बाहर आ जाती है. ऐसी चोट में सर्जरी और लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन की जरूरत पड़ती है.
कैसे चोटिल हुए थे स्टीव स्मिथ?
दरअसल, स्मिथ को तीसरे दिन अफ्रीका की दूसरी पारी के 20वें ओवर में चोट लगी थी. यह ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. उनकी गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा ने बल्ले का बाहरी किनारा लगा दिया. गेंद तेजी से स्लिप में खड़े स्मिथ की ओर गई. वो हेलमेट पहनकर पहली स्लिंग के नियमित स्थान से आगे खड़े थे. स्टीव स्मिथ गेंद की रफ्तार और ऊंचाई से स्मिथ थोड़ा चौंक गए और उन्होंने यह अहम कैच छोड़ दिया. इस वक्त बावुमा सिर्फ 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. कैच छोड़ने के दौरान स्मिथ की एक उंगली पर जोरदार चोट लगी, जिससे वह काफी दर्द में नजर आए. उनकी जगह सैम कॉन्स्टास को मैदान पर सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में भेजा गया था.
असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ने दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ने बताया स्मिथ की चोट काफी गंभीर है. उन्हें तुरंत फिजियो और डॉक्टरों ने संभाला. हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं और अस्पताल से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. टीम के लिए यह बड़ा झटका है.’
वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं स्मिथ
फाइनल में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं. उनका खेलना लगभग असंभव माना जा रहा है. यह सीरीज 25 जून से बारबाडोस में शुरू हो रही है, जिसमें तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. स्टीव स्मिथ का अनुभव और उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए बेहद अहम है. अगर वह लंबे समय तक बाहर रहते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट अभियान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. स्मिथ ने पिछले छह टेस्ट मैचों में चार शतक लगाए हैं.
मैच का हाल
अगर फाइनल की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर है. उसे 69 रन चाहिए हैं. 8 विकेट हाथ में हैं. फाइनल का आज चौथा दिन है. पहले दिन 3 दिन रोमांचक रहे. अफ्रीका ने पहली पारी में कंगारू टीम को 212 रनों पर रोका था और फिर पहली इनिंग में 138 रन किए थे. दूसरी पारी में अफ्रीका ने गेंद से कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर रोक दिया. इस तरह उसे 282 रनों का टारगेट मिला. जिसका पीछा करते हुए उसने 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 65 जबकि एडेन मार्करम 102 रन बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: अद्भुत कैच…हवा में उड़े और एक हाथ से लपक लिया कैच, 40 साल के Faf du Plessis ने जीता सबका दिल
India A vs India Day 1: पहले मैच में गरजा राहुल-गिल का बल्ला, शार्दुल ने गेंदबाजी में किया कमाल