AUS vs SA: W, W, W, W, W… 22 साल के युवा ऑस्ट्रेलियाई ने बिछाया फिरकी का जाल, तो 38 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा गेंदबाज ने कमाल की फिरकी गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने 5 विकेट हासिल कर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया जो कि 38 साल के इंतजार के बाद टूटा है.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज काफी रोमांचक रही. साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज अपने नाम की. हालांकि टीम को सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस मैच में महफिल लूटने का काम किया. इस मैच में 22 साल के एक युवा खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. उन्होंने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.
5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
22 साल के युवा गेंदबाज कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. उन्होंने 6 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 22 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. इसी के साथ वो वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने क्रेग मैकडरमोट के 38 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. उन्होंने साल 1987 में 22 साल 204 दिन की उम्र में ये कमाल किया था और आज कूपर कोनोली ने 22 साल 2 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया.
Youngest Australian to take a five-for in men's ODIs:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 24, 2025
22y 2d – Cooper Connolly v SA | Mackay, 2025 👏
22y 204d – Craig McDermott v PAK | Lahore,1987
22y 211d – Mitchell Starc v PAK | Sharjah, 2012#AUSvSA pic.twitter.com/UcEP7UbwHY
वनडे मैचों में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई
22 वर्ष 2 दिन – कूपर कोनोली बनाम दक्षिण अफ्रीका (मैके, 2025)
22 वर्ष 204 दिन – क्रेग मैकडरमोट बनाम पाकिस्तान (लाहौर, 1987)
22 वर्ष 211 दिन – मिशेल स्टार्क बनाम पाकिस्तान (शारजाह, 2012)
कूपर कोनोली का इंटरनेशनल करियर
कूपर कोनोली ने तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टी20, 5 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2024 में उन्होंने टी20 और वनडे में डेब्यू किया था तो वहीं साल 2025 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में वो अब तक 7 विकेट हासिल कर चुके हैं. आगामी समय में भी अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है.