AUS vs SA: कॉर्बिन बॉस को मैदान पर ये गलत हरकत करना पड़ा भारी, ICC ने सुनाई कड़ी सजा
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, इसके लिए उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. मंगलवार को डॉर्विन में खेले गए दूसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इस मुकाबले में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉस ने तीन विकेट लेकर प्रोटियाज टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, मैच के बाद बॉस को एक बड़ा झटका लगा. आईसीसी ने उनकी एक गलत हरकत के कारण उनपर भारी जुर्माना ठोक दिया है. उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
कॉर्बिन बॉस को क्यों मिली सजा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश ने 3 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च करके तीन विकेट अपने नाम किए. लेकिन इस दौरान बॉश ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसपर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए जुर्माना लगा दिया.
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में घटी, जब बॉश ने बेन ड्वार्शुइस को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट लेने के बाद उन्होंने डगआउट की ओर इशारा करते हुए बल्लेबाज को जाने का संकेत दिया, जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ है. मैच रेफरी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और बाद में बॉश ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली.
The ICC cannot help itself.
— Stephen (@SteviePSport) August 13, 2025
Corbin Bosch has received 1 demerit point for the following:
"After dismissing Ben Dwarshuis, gestured in the direction of the players’ dugout, which could have provoked an aggressive response from the batter."
Real cricket problems being addressed. pic.twitter.com/TUAQBlhyh8
आईसीसी ने लगाया जुर्माना
कॉर्बिन बॉश को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके खिलाफ दिखाई गई आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है. इसके तहत, बॉश के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध था. बता दें कि, लेवल-1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में 4 या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.
साउथ अफ्रीका ने 53 रनों से जीता मैच
मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए युवा ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 56 गेंदों में 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 125 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स के 31 रन बनाए.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट हो गई. कंगारू टीम के लिए टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा, कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से बॉश-मफाका और कॉर्बिन बॉश ने 3-3 विकेट चटकाए.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 12, 2025
What a game! 🔥
The Proteas delivered a commanding performance with both bat and ball as they keep the series alive in style. 💪🇿🇦
All roads now lead to Saturday’s winner-takes-all decider! 🏏⚡️#WozaNawe pic.twitter.com/XIcSYDb9ty