बारिश की भेंट चढ़ा AUS vs SA मैच, तो किसकी होगी सेमीफाइनल में एंट्री? ग्रुप-बी का ‘खेल’ हो जाएगा रोमांचक
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में बारिश विलेन बनी हुई है। झमाझम बरसात के चलते टॉस तक नहीं हो सका है।

Champions Trophy Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होनी है। ग्रुप-बी का यह मुकाबला सेमीफाइनल की पिक्चर काफी हद तक तय करने वाला है। हालांकि, रावलपिंडी में इंद्रे देव का मूड़ खराब चल रहा है। बारिश इस मैच में विलेन साबित हो रही है और झमाझम बरसात की वजह से अब तक टॉस का सिक्का तक नहीं उछल सका है।
हर किसी को यह डर सता रहा है कि अगर साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? बारिश इस रोमांचक मैच को निगल गई, तो सेमीफाइनल का टिकट किसे मिलेगा? आइए इन तमाम तरह के सवालों का जवाब आपको विस्तार से देते हैं।
बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो फिर क्या?
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। यानी ग्रुप-बी की टेबल में साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन पॉइंट हो जाएंगे। मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते साउथ अफ्रीका टॉप पर रहेगी। अब अगर प्रोटियाज टीम अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने में सफल रही, तो टीम आसानी से सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी।
Rain has delayed the toss in the upcoming #AUSvSA clash in Rawalpindi 🌧#ChampionsTrophy
Live updates ➡ https://t.co/yT4F7I2FDh pic.twitter.com/QOpDWQ3W12---Advertisement---— ICC (@ICC) February 25, 2025
वहीं, अंतिम चार में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान को हराना होगा। कहने का मतलब यह है कि मैच रद्द होने की स्थिति में साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। यह दोनों टीमें अगर अपना लास्ट गेम हार जाती हैं, तो इन्हें इंग्लैंड और अफगानिस्तान के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
इंग्लैंड-अफगानिस्तान का समीकरण
भले ही इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हार का मुंह देखा होगा, लेकिन यह दोनों टीमें भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहेंगी। इंग्लैंड अगर अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो टीम आसानी से सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका का गेम ओवर हो जाएगा।
वहीं, अफगानिस्तान की कहानी भी इंग्लैंड से मिलती-जुलती हुई ही है। अफगानिस्तान को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करना होगा। अफगानिस्तान अगर दोनों मैचों में मैदान मारने में सफल रही, तो कंगारू टीम का टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा।