AUS vs SA: मैथ्यू ब्रीट्जके ने मचा दी विश्व क्रिकेट में ‘खलबली’, ये कमाल करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के इस 26 साल के युवा खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का आगाज किया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़ इस खिलाड़ी ने एक ऐसा अनोखा कमाल कर दिया है जो कि आज से पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने एक बार फिर से कमाल की पारी खेली. उन्होंने इस उम्दा पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला साथ ही एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि आज से पहले विश्व क्रिकेट में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया था. क्या है ये अद्भुत कारनामा चलिए आपको भी बताते हैं.
Matthew Breetzke does it again! 🔥
He brings up his 4th consecutive ODI half-century; what a blistering start to an exciting international career. 👏🇿🇦
Well played, Matthew! 🏏✨ #WozaNawe pic.twitter.com/YwdkZqJH1o---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
ब्रीट्जके ने रच दिया इतिहास
मैथ्यू ब्रीट्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 78 गेंदों का सामना करते हुए 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके जड़े. ब्रीट्जके ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वो 4 वनडे मैच खेल चुके हैं और उन्होंने हर मैच में 50+ का स्कोर खड़ा किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
ब्रीट्जके के करियर की शानदार शुरुआत
मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपने वनडे करियर की धमाकेदार शुरुआत कर ये बता दिया है कि वो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट पर राज करने के लिए आए हैं. उन्होंने अब तक खेले 4 वनडे मैचों में 378 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 96.67 का रहा है. 4 पारियों में वो 3 अर्धशतक और 1 शतक बनाया था. पहली पारी में उन्होंने 150 रन बनाए थी. इसके बाद दूसरी पारी में वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरे और उन्होंने 83 रन बनाए. इसके बाद वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं और इसके दोनों मैचों में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है.
टेस्ट और टी20 में खास नहीं हैं आंकड़े
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे में भले ही अपने करियर की जोरदार शुरुआत की हो लेकिन टेस्ट और टी20 में उन्हें अभी भी खुद को साबित करना है. टीम के लिए वो 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसकी 3 पारियों में केवल 14 रन बना पाए हैं. टी20 में उन्होंने टीम के लिए 10 मैच खेले हैं जिसमें 16.78 की औसत से महज 151 रन ही बना पाए हैं.