AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम में 3 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी, वनडे सीरीज से पहले स्क्वॉड में बड़ा बदलाव
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से तीन खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. हालांकि, सभी के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है. इसमें एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिली है, जो तीन साल से ज्यादा समय से ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

AUS vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद 19 अगस्त से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण तीन खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर तीन अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज के पहले मुकाबले में जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
मैथ्यू शॉर्ट वेस्टइंडीज दौरे के दौरान प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे. वहीं, ऑलराउंडर लांस मॉरिस को पीठ दर्द की शिकायत है, जबकि मिचेल ओवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी. अब इन तीनों की जगह स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन, तेज गेंदबाज आरोन हार्डी और ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है.
3 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
मैथ्यू कुहनेमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 4 वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 16 रन और 6 विकेट चटकाए हैं. 24 जनवरी 2022 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था. अब लंबे समय के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में जगह मिली है. कूपर कोनोली की करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हो रही है. जबकि, मैथ्यू कुहनेमैन की तीन साल से ज्यादा समय बाद वापसी हुई है. आरोन हार्डी इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जम्पा.