AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दूसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे कप्तान टेम्बा बवुमा
AUS vs SA: दूसरे वनडे मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब उनकी जगह कौन करेगा टीम की कप्तानी और किस कारण से उनको होना पड़ा है बाहर आइए जानते हैं.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरे वनडे से पहले टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा इस मैच से बाहर हो गए हैं. उन्होंने पहले वनडे मैच में टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था. उनको अचानक दूसरे मैच से बाहर क्यों किया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में कौन करेगी टीम की कप्तानी आइए आपको भी बताते हैं.
ODI captain Temba Bavuma has been rested for the second match against Australia.
This decision is part of his workload management, as he recovered from a hamstring strain which he sustained during the WTC Final in June.
Although he experienced no discomfort during the first… pic.twitter.com/BEb2af8LOz---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दिया गया आराम
मैनेजमेंट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कप्तान बवुमा को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे वनडे से बाहर रखने का फैसला लिया गया है. वो हाल ही में हैमस्ट्रिंग की इंजरी से उभरे हैं जो कि जून में खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान लगी थी.
पहले वनडे में उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन एहतियात के तौर पर प्रोटियाज मेडिकल टीम ने उनको दूसरे वनडे से आराम करने की सलाह दी है. रविवार को होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे में वो एक बार फिर से टीम में वापसी करेंगे और साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
बवुमा की जगह कौन करेगा कप्तानी?
टेम्बा बवुमा के बाहर हो जाने से ये सवाल खड़ा हो रहा है कि उनकी जगह टीम की कमान किसके हाथों में होगी. उनकी गैरमौजूदगी में ये काम एडेन मार्क्रम करेंगे. वो पहले भी अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनका अनुभव टीम के लिए कारगर साबित होगा. उन्होंने टीम के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 6 में जीत हासिल हुई है तो वहीं 6 में हार मिली है.
सीरीज जीतने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम
टी20 सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की. टीम ने पहले मैच में 98 रनों से बड़ी जीत हासिल की. स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने 5 विकेट लेकर टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब दूसरे वनडे में जीत हासिल कर अफ्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.