---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs SA: T20I के बाद अब वनडे में होगी ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की जंग, जानिए भारत में कब और देख पाएंगे लाइव

AUS vs SA: टी20I के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होने वाली है. वनडे सीरीज का आगाग 19 अगस्त से होने जा रहा है. यहां जानिए मैच का शेड्यूल और लाइव स्ट्रेमिंग की पूरी जानकारी.

Australia vs South Africa
Australia vs South Africa

Australia vs South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 19 अगस्त से हो रही है. खास बात यह है कि साल 2018 के बाद पहली बार दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी.

एक तरफ कंगारू टीम टी20 की तरह वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी, दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम इस सीरीज को जीतकर अपनी लाज बचाने उतरेगी. ऐसे में यह सीरीज फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप इस सीरीज के मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

---Advertisement---

T20I सीरीज में रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका हाल ही में टी20 सीरीज में भिड़े थे, जहां कंगारुओं ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब वनडे सीरीज की बारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 19 अगस्त को केजली स्टेडियम, केर्न्स में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 22 अगस्त और 24 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में होगा. दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए जी-जान लगाने वाली हैं.

इस सीरीज में फैंस को बड़े खिलाड़ियों का धमाल देखने को मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और एडम जम्पा जैसे स्टार खिलाड़ी हैं तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में एडन मार्करम, कगिसो रबाडा और टेम्बा बावुमा जैसे मैच विनर्स मौजूद हैं. ऐसे में मुकाबले बेहद रोमांचक रहने वाले हैं. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 5-0 से जीता है और शानदार फॉर्म है.

---Advertisement---

भारत में कब और कहां देख सकते हैं लाइव?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय फैंस इस सीरीज के सभी मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा, आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप के जरिए देख सकते हैं. भारतीय सयमानुसार मैच सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा.

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, एलेक्स कैरी और जेवियर बार्टलेट.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, मैथ्यू ब्रीट्जके, सेनुरन मुथुसामी, टोनी डी जोरजी, कॉर्बिन बॉश और प्रेनेलन सुब्रायन.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रिंकू सिंह ने गेंद से उड़ाई गिल्लियां, चारों खाने चित हो गया बैटर, फिर जो किया वो वायरल हो गया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.