AUS vs SA: ब्रेविस का तूफानी शतक, मफाका-बॉश की घातक गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत
AUS vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 53 रनों से रौंद दिया. तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

AUS vs SA 2nd T20I: साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 12 अगस्त (मंगलवार) को 53 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेजबान टीम 17.4 ओवर में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम को पांच साल बाद इस फॉर्मेट में हराया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई धरती पर साउथ अफ्रीका को मेजबान टीम के खिलाफ सात साल बाद जीत मिली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 अगस्त को कैजलीज स्टेडियम, केर्न्स में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो डेवाल्ड ब्रेविस रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी. अन्य गेंदबाजों में कगिसो रबाडा, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी और नकबायोमजी पीटर ने 1-1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया.
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली शतकीय पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन (14) कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके अगले ही ओवर में कप्तान एडन मारक्रम भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (10) भी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ दे रहे ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रनों का योगदान दिया. वैन डेर डूसन और कगिसो रबाडा ने 5-5 रनों का योगदान दिया. इस तरह से प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रनों का टारगेट खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने ठोकी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. हालांकि टिम डेविड ने 24 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का खास साथ नहीं मिला. एलेक्स कैरी ने 18 गेंदों में 26 रन बनाए, वहीं मिचेल मार्श 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ट्रेविस हेड (5), कैमरन ग्रीन (9), मिचेल ओवन (8), सीन एबट (1) और एडम जम्पा (0) ताश के पत्तों की तरह ढह गए. पूरी टीम 17.4 ओवर में 165 रनों पर ढेर हो गई.