AUS vs SA: केशव महाराज के ‘पंजे’ से ऑस्ट्रेलिया ढेर, साउथ अफ्रीका ने जीता सीरीज का पहला मुकाबला
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 98 रनों से शानदार जीत दर्ज की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद पहली बार टेम्बा बावुमा क्रिकेट के मैदान पर उतरे थे. पढ़ें पूरी खबर..
AUS vs SA: टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ वनडे सीरीज का आगाज किया कैजली स्टेडियम, केर्न्स में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 198 रनों पर सिमट गई और उसे 98 रनों के बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका की इस जीत में केशव महाराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर साउथ अफ्रीका की कंगारू टीम के खिलाफ वनडे मैचों में रनों के अंतर से ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को साल 1994 में पर्थ में 82 रनों से हराया था.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 19, 2025
A superb all-round display from the Proteas! 💪🇿🇦
They sealed victory by 98 runs in the opening ODI to take a 1-0 lead in the series. 🔥👏#WozaNawe pic.twitter.com/nWHIGS775p
साउथ अफ्रीका ने बनाए 296 रन
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी एडन मार्कराम (82) और रयान रिकेलटन (33) ने पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की. कप्तान टेम्बा बावुमा ने करीब दो महीने से ज्यादा समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए 65 रन की शानदार पारी खेली. मैथ्यू ब्रीट्जके (57) ने भी अर्धशतक जड़ा. वियान मुल्डर (31) और केशव महाराज (13) ने भी उपयोगी योगदान दिया. बर्गर और प्रेनेलन सुब्रायन ने 1-1 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में 57 रन खर्च कर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं बेन ड्वार्शुइस ने दो विकेट निकाले. एडम जम्पा को एक सफलता मिली. हेड ने एक खिलाड़ी को रन आउट के रूप में भी चलता किया.
198 पर ढेर हुई मेजबान टीम
297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की. ओपनर ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. हेड (27) के आउट होने के बाद मार्श एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते चले गए. बेन ड्वार्शुइस (33), नाथन एलिस (14) और एडम जंपा (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इस तरह पूरी टीम 40.5 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई.
साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट झटके. वहीं नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने दो-दो विकेट लिए. प्रेनेलन सुब्रायन को एक विकेट मिला.