AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने दो स्टार खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, इस प्लेयर का डेब्यू लगभग तय!
Australia vs South Afria ODI Series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 19 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस डेब्यू कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Australia vs South Afria ODI Series: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा चुकी है. अब मंगलवार (19 अगस्त) से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने दो युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.
डेवाल्ड ब्रेविस का हो सकता है डेब्यू
19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को हाल ही में खेले गए टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह मिली है. उन्होंने उस सीरीज में 9 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वहीं, 22 साल के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी अपने जबरदस्त फॉर्म की बदौलत वनडे टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं. इस सीरीज में ब्रेविस का डेब्यू डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है. ब्रेविस ने तीन टी20 मैचों में 90 की औसत और 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए थे.
कप्तान बावुमा ने क्या कहा?
साउथ अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ब्रेविस को लेकर कहा, ‘ब्रेविस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह वनडे में क्या करता है.’
डब्ल्यूटीसी के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे बावुमा
यह सीरीज कप्तान बावुमा के लिए भी खास है क्योंकि वह जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद पहली बार मैदान में उतरेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि रयान रिकेल्टन और एडन मार्कराम ओपनिंग करेंगे.
इधर, ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में हैं, क्यों उनके नियमित कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज में नहीं खेल रहे. अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की भी टीम में वापसी हुई है. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को केर्न्स में खेला जाएगा, जबकि बाकी दो मुकाबले मैकाय में होंगे.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया- मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जम्पा.
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन.