एक हाथ में 2 बियर तो दूसरे हाथ से पकड़ लिया कैच, दर्शक ने ‘कूल अंदाज’ में किया हैरतअंगेज कारनामा
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टिम डेविड के शॉट पर एक दर्शक ने कमाल का कैच पकड़ा. स्टैंड में बैठे दर्शक ने अनोखे कूल अंदाज में एक हाथ से कैच पकड़ा और इस दौरान उनके दूसरे हाथ में बियर पकड़ी हुई थी. यहां देखें हैरतअंगेज वीडियो

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम को पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टिम डेविड का तूफान देखने को मिला. उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 52 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली. मैच में जब टिम डेविड गेंदबाजों की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे थे तब एक अनोखा वाक्या हुआ जिसे देख हर कोई दंग रह गया. एक दर्शक ने कमाल का कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
AN INSANE CROWD CATCH. 🤯 pic.twitter.com/jCvKkYbZxb
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 10, 2025
एक हाथ में बियर तो दूसरे से पकड़ा कैच
टिम डेविड ने कॉर्बिन बॉश की गेंद पर शानदार शॉट खेला और गेंद सीधा बाउंड्री के पार पहुंची. इस शॉट पर स्टैंड में बैठे एक दर्शक ने एक हाथ से कमाल का कैच पकड़ा. कैच लेने के दौरान दर्शक ने दूसरे हाथ में 2 बियर पकड़ी हुई थीं. उनको इस कैच को पकड़ते जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. कैच पकड़ने का ये कूल अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इसका वीडियो यहां देख सकते हैं.
टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए. टीम की तरफ से टिम डेविड ने बेहतरीन पारी खेली. उनके आगे सभी अफ्रीकी गेंदबाज फीके नजर आए. हर गेंदबाज की गेंदों पर उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की. 83 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े.
इसके बाद जब गेंदबाजी की बात आई तो जोश हेजलवुड ने लीड करते हुए 3 विकेट हासिल किए. हेजलवुड ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. इन दोनों के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल की.