AUS vs SA: टिम डेविड ने रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली, एक साथ 4 धुरंधरों को छोड़ा पीछे
AUS vs SA: टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 52 गेंदों में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

AUS vs SA, Tim David Record: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में ऐसा धमाका किया कि रिकॉर्ड बुक ही हिल गई. डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में डेविड ने 52 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके शामिल थे.
डेविड की इस तूफानी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए, जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम 161 रन ही बना सकी और कंगारू टीम 17 रन से मैच जीत लिया. वहीं, इस पारी के दौरान डेविड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर, डेविड हसी, मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड सभी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टिम डेविड ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टिम डेविड ने अपनी पारी के में कुल 8 छक्के लगाए. इन छक्कों के साथ ही डेविड साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी T20I मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड था. उनके रिकॉर्ड की बराबरी हुई थी, लेकिन कोई तोड़ नहीं सका था. वॉर्नर ने 2009 में मेलबर्न में 89 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे.
इसके बाद डेविड हसी ने जोहान्सबर्ग में 2009 में नाबाद 88 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के लगाए थे. फिर 2023 में मिचेल मार्श ने डरबन में 79 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के मारे थे तो ट्रेविस हेड ने भी 91 रनों की पारी में 6 छक्के जड़े थे. वहीं, डेमिन मार्टिन ने साल 2006 में 96 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के लगाए थे.
Tim David showing respect to Rabada 😂pic.twitter.com/OTRgBeg80K
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) August 10, 2025
Four fours, eight sixes, lifts Australia with some clean strikes who were at one point 75-6 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 10, 2025
Played, Tim Davidhttps://t.co/t3rBVRxPzW | #AUSvSA pic.twitter.com/fUeKRLB5Z6
ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता मैच
मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 30 रन पर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए. ट्रेविस हेड (2), जॉश इंग्लिस (0) और कप्तान मिचेल मार्श (13) जल्दी पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल (1) और ओवेन (2) भी कुछ खास नहीं कर पाए, हालांकि, कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ 13 गेंदों में 35 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया और फिर डेविड ने पारी को संभाला.
डेविड एक छोर पर डटे रहे और गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. 19वें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने आखिरकार उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 पर ऑलआउट हो गई, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम 161 रन ही बना सकी और 17 रन मैच हार गई.
Australia's all-round brilliance earns them a convincing win in the series opener against South Africa 🏏#AUSvSA 📝: https://t.co/BgLcNPvHJG pic.twitter.com/Mv4PTJJRNz
— ICC (@ICC) August 10, 2025