---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs SA: फिर नहीं चला भारत के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ का बल्ला, पहली बार हुआ था इतना बुरा हाल

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के टी20I करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब वे बैक टू बैक दो मैचों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं.

Travis Head
Travis Head

AUS vs SA 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज खेली जा रही है. मंगलवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से करारी मात दी. डार्विन में खेले गए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 218 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कंगारू टीम 165 रन पर ही सिमट गई.

इस मुकाबले में एक तरफ 22 साल के अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शतक लगाकर कर इतिहास रचा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उनके पूरे टी20I करियर में आज तक नहीं हो हुआ था.

---Advertisement---

ट्रेविस हेड के साथ पहली बार हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. हेड सीरीज के पहले टी20 मैच में भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए थे. T20I क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब हेड लगातार दो पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं.

इससे पहले जब भी वे सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए, तो उन्होंने दूसरे मैच में कम से कम 10 रन जरूर बनाए थे. हेड अब तक अपने करियर में 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 1095 रन बनाए हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.

---Advertisement---

भारत को दिए हैं कई जख्म

गौरतलब है कि ट्रेविस हेड ने भारत को कई बड़े और गहरे जख्म दिए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल हो, या फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, हेड हर बार टीम इंडिया की जीत के सामने खड़े हो गए और ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा है. जिसके बाद से फैंस ने उन्हें भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया है.

साउथ अफ्रीका ने 53 रन से जीता मैच

मैच की बात करें, तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस की धामकेदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर्स में 218 रन बनाए थे. डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ 41 गेंदों में ही शतक लगाया था और 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए. उनके अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन का योगदान दिया.

वहीं, लक्षय का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और एक के बाद एक बल्लेबाज के आउट होने के कारण टीम 165 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 22 और एलेक्स कैरी ने 26 रन बनाए. इनके अलावा, कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और साउथ अफ्रीका ने 35 रन से मैच जीत लिया. ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नावाज गया.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 में चमकेगी CSK की किस्मत! RCB के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्यों की धोनी की टीम की तारीफ?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.