---Advertisement---

क्रिकेट

WTC Final: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज बरपायेंगे कहर? जानें लॉर्ड्स की पिच पर किसे मिलेगा फायदा

WTC Final Pitch Report: 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. यहां जानिए लॉर्ड्स की पिच पर किसको फायदा मिलेगा?

WTC Final
WTC Final

WTC Final 2025 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में होगा, जिसे ‘क्रिकेट का मक्का’ भी कहा जाता है. बतौर कप्तान पैट कमिंस और टेंबा बावुमा आमने-सामने होंगे.

एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली ICC खिताब जीतना चाहेगी. दोनों ही टीमें इस WTC साइकल में शानदार फॉर्म में रही हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं WTC फाइनल में पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

---Advertisement---

WTC Final में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. लॉर्ड्स की पिच की टेस्ट क्रिकेट के लिए संतुलित सतह प्रदान करती है. हालांकि, यहां की हवा में स्विंग और पिच में नमी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. मैच की शुरुआत में पेसर्स कहर बरपाते हैं और बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ी बैटिंग फ्रेंडली हो जाती है. यानी जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है, उसे शुरुआत संभलकर खेलना होगा.

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों पर नजर डालें तो लॉर्ड्स में अब तक कुल 147 टेस्ट खेले जा चुके हैं. इसमें 53 बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी चुनने वाली टीम को 43 बार जीत मिली है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 310 रन है और दूसरी पारी में औसतन 299 रन बनते हैं. वहीं, तीसरी इनिंग में 256 और चौथी इनिंग में स्कोर गिरकर सिर्फ 157 रह जाता है. यानी आखिरी पारी में बैटिंग काफी मुश्किल हो जाती है.

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम को लॉर्ड्स में खेलने का अच्छा अनुभव है. स्मिथ, ख्वाजा, लाबुशेन, कमिंस और स्टार्क जैसे खिलाड़ी यहां की कंडीशंस को अच्छी तरह समझते हैं. कंगारुओं ने इस मैदान पर अब तक 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम ने 7 जीते और 2 हारे हैं, जबकि 3 ड्रॉ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RCB होगी बैन? IPL 2026 में नहीं खेलेगी विराट कोहली की टीम! जानें वायरल दावे की सच्चाई

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts