WTC Final 2025 Weather Report: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकी टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी.
दोनों ही टीमों ने इस WTC साइकल में जबरदस्त खेल दिखाया है और उनके बल्लेबाज-गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस खिताबी भिड़ंत से पहले फैंस को बारिश का साया डरा रहा है. तो आइए जानते हैं मैच के पांचों दिन लॉर्ड्स में मौसम कैसा रहने वाला है.
WTC Final में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच के पहले दिन मौसम अच्छा रहेगा. बारिश के आसार लगभग ना के बराबर हैं, यानी खेल बिना रुकावट के पूरे दिन चलेगा. हालांकि, दूसरे दिन आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के चांस सिर्फ 10% हैं. यानी मैच बिना ब्रेक के चलने की पूरी उम्मीद है. मैच के तीसरे दिन अच्छी धूप निकलेगी, लेकिन हल्की बारिश की संभावना 25% है.
हालांकि, बड़ी रुकावट की उम्मीद नहीं है. मौसम एकदम साफ रहने वाला है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा. मैच के चौथे दिन बादल रहेंगे और बारिश की 16% संभावना हैं. लेकिन फिर भी ज्यागा बड़ी दिक्कत नहीं दिख रही. कुल मिलाकर, फाइनल के पांचों दिन मौसम लगभग खेल के पक्ष में रहेगा और फैंस को रोमांचक टेस्ट मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि, आईसीसी ने WTC Final के लिए 16 जून का दिन रिजर्व-डे के तौर पर रखा है.
The stage is set, the captains are ready 🤝
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 8, 2025
It’s the ICC World Test Championship Final!
🗓 11 – 15 June 2025
⏰ 11h30 CAT
🏟️ Lord’s Cricket Ground, London
We are ready for the true Test of Character! 🏏🇿🇦#WTC25 #WTCFinal #ProteasWTCFinal pic.twitter.com/tbdYJtVwPT
किसका पलड़ा भारी?
टेस्ट क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 101 मैच हो चुके हैं. इसमें 54 बार कंगारू जीते हैं, जबकि 26 बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन बावुमा की टीम जबरदस्त फॉर्म में हैं और अलग कहानी लिखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होगा घमासान, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11