AUS vs SL: गॉल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रौंद जमाई धाक, 9 साल बाद पूरा किया बदला
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में हराकर 9 साल के बाद अपना बदला पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 14 सालों के इंतजार के बाद श्रीलंका में कोई सीरीज जीती है. इस सीरीज जीत में कौन रहा ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच की पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा था. पहली पारी में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के रिकॉर्ड शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली थी. इसके बाद स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने बची हुई कसर पूरी करते हुए श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में 3-0 से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है.
14 साल बाद श्रीलंका में मिली सीरीज जीत
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2011 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती थी. साल 2016 में जब टीम श्रीलंका के दौरे पर आई थी तो 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2022 में दोनों टीमें श्रीलंका में भिड़ी थी और वो सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप कर कमाल कर दिया है.
🚨 HISTORY BY CAPTAIN STEVE SMITH 🚨
– Australia won a Test series in Sri Lanka after 14 years 🤯 pic.twitter.com/KClFxoUFHF---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2025
स्मिथ और कैरी ने बिखेरा जलवा
पहली पारी की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से चांडीमल और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जड़े, जिसके दम पर टीम ने 257 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ (131 रन) और एलेक्स कैरी (156 रन) की पारियों के दम ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन, स्टार्क और कुह्नमैन ने 3-3 विकेट झटके तो वहीं श्रीलंका की तरफ से प्रबाथ जयसूर्या ने 5 विकेट हासिल किए.
मेंडिस भी नहीं बचा पाए हार
दूसरी पारी में श्रीलंका के पास अच्छी बल्लेबाजी कर मैच बचाने का पूरा मौका था लेकिन टीम के बल्लेबाज इसमें बुरी तरह से नाकाम नजर आए. मैथ्यूज और कुसल मेंडिस के अर्धशतकों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. लायन ने इस पारी में 4 विकेट हासिल किए. 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मैच के चौथे दिन मुकाबला जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई और बड़ी ही आसानी से 9 विकटों से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़िए- AUS vs SL: 37 साल की उम्र में छाए Nathan Lyon, टेस्ट क्रिकेट में ये मुकाम हासिल कर रचा इतिहास