AUS vs SL: स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक जमाकर एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. उन्होंने इस सीरीज में 191 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. आइए स्मिथ के उन 7 खास रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जिन्हें उन्होंने शतकीय पारी खेलकर बनाया है.
Test century no. 3️⃣6️⃣ for Australia talisman Steve Smith 👏#WTC25 | #SLvAUS 📝: https://t.co/PVPw6kFuGn pic.twitter.com/PpKPvAqOj7
— ICC (@ICC) February 7, 2025
टेस्ट करियर का 36वां शतक
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार खेल दिखाते हुए शतक ठोक दिया. इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी.
🚨 36TH TEST HUNDRED FOR CAPTAIN STEVE SMITH IN TEST CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
– Hundred in first Test at Galle
– Hundred in Second Test at Galle.
THE GREATEST TEST BATTER OF MODERN ERA 🐐 pic.twitter.com/BJ0sWuITwl
एशिया में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह अब एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम एशिया में 7 शतक दर्ज हो गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर के नाम था, जिन्होंने एशियाई धरती पर 6 शतक लगाए थे. इसी सूची में तीसरे नंबर पर 5 शतक के साथ रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज है.
STEVE SMITH HAS MOST HUNDREDS IN ASIA BY AN AUSTRALIAN TEST BATTER 🤯🔥 pic.twitter.com/kQxzOVztsQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
आखिरी 5 टेस्ट मैच में 4 शतक
स्टीव स्मिथ ने आखिरी के पांच टेस्ट मैचों में चार शतक जमाए हैं. उन्होंने ब्रिसबेन और मेलबर्न में एक-एक शतक जमाया था. उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ गॉल में लगातार दो शतक लगाए हैं. इस तरह, स्मिथ के नाम आखिरी 5 टेस्ट मैचों में लगातार चार शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
– Hundred at Brisbane.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
– Hundred at Melbourne.
– Hundred at Galle.
– Hundred at Galle.
STEVE SMITH HAS SCORED 4 HUNDREDS IN LAST 5 TESTS 🥶 pic.twitter.com/xZAi81LpIh
ऑस्ट्रेलिया के अलावा 6 विदेशी सरजमीं पर शतक
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 18 टेस्ट शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड में 8, श्रीलंका में 4, भारत में 3, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में 1-1 शतक लगाए हैं.
– 18 Hundreds in Australia.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
– 8 Hundreds in England.
– 4* Hundreds in Sri Lanka.
– 3 Hundreds in India.
– 1 Hundred in New Zealand.
– 1 Hundred in South Africa.
– 1 Hundred in West Indies.
ONE & ONLY STEVE SMITH IN TEST CRICKET 🐐 pic.twitter.com/nynSOROYl3
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक दर्ज हो गए हैं. इस सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली (81) हैं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट (52) का नाम है. अब तीसरे नंबर पर स्मिथ का नाम आ गया है. चौथे नंबर पर केन विलियमसन (46) का नाम है.
Most Hundreds in International cricket among active players:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
Virat Kohli – 81
Joe Root – 52
Steve Smith – 48*
Rohit Sharma – 48
Kane Williamson – 46 pic.twitter.com/zZsZZkWNRI
एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
स्टीव स्मिथ एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 42 पारियों में उन्होंने 1932 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. स्मिथ से पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था, जिन्होंने एशिया में 48 पारियों में 1889 रन बनाए थे. अब स्मिथ ने पोंटिंग को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Another day, another record for Steve Smith 🔥 15 50+ scores for the Aussie master in 42 innings😎
— Cricket.com (@weRcricket) February 7, 2025
He's batting on 78* in the 2nd Test vs Sri Lanka. Can he convert this into a hundred?#SLvsAUS | #TestCricket pic.twitter.com/MkzCb2btyx
42 पारियों में स्टीव स्मिथ का बड़ा कमाल
स्मिथ के नाम एशिया में टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पहले इस मामले में रिकी पोंटिंग आगे थे, जिन्होंने 48 पारियों में 15 बार यह कमाल किया था, लेकिन अब स्टीव स्मिथ ने 42 पारियों में उनकी बराबरी कर ली है. इस सूची में एलन बॉर्डर और मैथ्यू हेडन का नाम भी शामिल है.
- 15 – स्टीव स्मिथ (42 इनिंग्स)
- 15 – रिकी पोंटिंग (48 इनिंग्स)
- 14 – एलन बॉर्डर (39 इनिंग्स)
- 12 – मैथ्यू हेडन (35 इनिंग्स)
ये भी पढ़ें:- BCCI में शुरू नई कुर्सी की रेस, 1 मार्च को आने वाला है फैसला, मुंबई में बुलाई बोर्ड ने बैठक