---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये तूफानी तेज गेंदबाज

Australia A tour of India: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज कैलम विडलर 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं.

Callum Vidler
Callum Vidler

Australia A tour of India: ऑस्ट्रेलिया ए टीम इसी सितंबर के महीने में भारत दौरे पर आने वाली है, जहां दोनों ए टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट और तीन अनऑफिशियल वनडे मैच खेली जानी है. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज कैलम विडलर ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाजों की बढ़ती लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया. इस 19 साल के खिलाड़ी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, लान्स मौरिस और ब्रॉडी काउच भी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

विडलर ने मार्च में खेला था आखिरी मैच

विडलर ने आखिरी बार मार्च में शेफील्ड शील्ड 2024-25 का फाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ट्रेनिंग के दौरान पीठ में दर्द महसूस होने के बाद स्कैन कराया गया, जिसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला. अब उन्हें ठीक होने और रिहैब में वक्त लगेगा. विडलर 2024 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. विडलर की जगह हेनरी थॉर्नटन को टीम में शामिल किया गया है.

---Advertisement---

क्वींसलैंड हाई परफॉर्मेंस मैनेजर जो डावेस ने कहा, “कैलम स्वाभाविक रूप से निराश हैं, लेकिन हम जानते हैं कि चोट भी इस खेल का हिस्सा है. हम उनके साथ काम करेंगे ताकि वह पूरी तरह फिट होकर वापसी करें.”

मौरिस और काउच भी हो चुके हैं बाहर

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के मौरिस और काउच भी 16 सितंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के रेड बॉल फॉर्मेट से बाहर हो गए थे. काउच साइड स्ट्रेन, जबकि लांस मौरिस गंभीर चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. काउच शायद शेफील्ड शील्ड तक वापसी कर लेंगे, लेकिन मौरिस लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहेंगे.

भारत A की कमान संभालेंगे श्रेयस अय्यर

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया A को लखनऊ में दो अनऑफिशियल टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं. पहला टेस्ट 16-19 सितंबर और दूसरा 23-25 सितंबर तक खेला जाएगा. इंडिया A टीम का ऐलान हो चुका है और श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई है. श्रेयस को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था और लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में यह उनके लिए भी बड़ा मौका होगा. अब देखना होगा कि युवा खिलाड़ियों से भरी दोनों टीमें इस रोमांचक सीरीज में कैसा खेल दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका को पड़ी दोहरी मार, पहले इंग्लैंड ने बुरी तरह से धोया और अब ICC ने दी कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.