भारत से पंगा लेने के बाद ‘फूटी’ इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की किस्मत, सीनियर टीम से हटाकर जूनियर टीम में डाला
ऑस्ट्रेलिया ए के भारत के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. सितंबर के महीने में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ये सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में एक खिलाड़ी का डिमोशन हुआ है. इस खिलाड़ी को सीनियर टीम से बाहर करते हुए अब जूनियर टीम में मौका दिया गया है.

भारतीय टीम साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची थी. इस पूरी सीरीज में खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक युवा खिलाड़ी ऐसा था जिसने सीरीज में अपने तीखे व्यवहार का काफी सुर्खियां बटोरीं थी. ये खिलाड़ी कभी जसप्रीत बुमराह से भिड़ता हुआ नजर आया था तो वहीं कभी किंग कोहली से उसने पंगे लिए थे. भारत के साथ हुई सीरीज के बाद इस खिलाड़ी की किस्मत रूठी हुई नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्शन कमेटी ने इसे पहले सीनियर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और अब जूनियर टीम के स्क्वाड में शामिल किया है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
The National Selection Panel has picked two very exciting squads for the upcoming men's Australia A tour of India next month 👀 pic.twitter.com/MwiYmwnm7i
---Advertisement---— Cricket Australia (@CricketAus) August 7, 2025
कोंसटास को मिली ऑस्ट्रेलिया ए में जगह
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सैम कोंसटास ने शुरुआत में जमकर सुर्खियां बटोरीं थी. सेलेक्टर्स ने इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी थी. हाल ही में हुई वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में उनको दोबारा मौका दिया गया लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इस सीरीज में उनका औसत 8.33 का रहा और वो 6 पारियों में महज 50 रन ही बना पाए थे. इस साल के अंत में होने वाली एसेज सीरीज में भी उनकी जगह अधर में लटकी है. फिलहाल उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के साथ भारत के दौरे पर आना होगा और दमदार प्रदर्शन करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ए करेगी भारत का दौरा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारतीय दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 14 खिलाड़ियों का युवा स्क्वाड चुना गया है. इस दौरे से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया साल 2027 में होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए इमर्जिंग खिलाड़ियों की खोज करना होगा. इसी के चलते टेस्ट टीम में केवल 3 खिलाड़ी ही कैप्ड हैं तो वहीं वनडे टीम में 5 खिलाड़ी 21 साल से कम के हैं.
लखनऊ और कानपुर में खेले जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच टेस्ट सीरीज लखनऊ में खेली जाएगी तो वहीं वनडे सीरीज के लिए कानपुर को चुना गया है. ये सीरीज सितंबर के महीने में होने वाली है.
पहला टेस्ट 16-19 सितंबर, लखनऊ
दूसरा टेस्ट 23-26 सितंबर, लखनऊ
पहला वनडे 30 सितंबर, कानपुर
दूसरा वनडे 3 अक्टूबर, कानपुर
तीसरा वनडे 5 अक्टूबर, कानपुर