ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से हराया, सिर्फ 73 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया की पारी
AUS A Women vs IND A Women: इंडिया ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 73 रनों पर ही सिमट गई।

AUS A Women vs IND A Women: इंडिया ए महिला टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पर टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम से हो रहा है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा नजर आया है। इंडिया ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 73 रनों पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए तहलिया विल्सन ने 43 रनों की पारी खेली। अनिका लियरॉयड ने 35 रन तो वहीं कोर्टनी वेब ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए राधा यादव ने 2 विकेट तो वहीं प्रेमा रावत ने 1 विकेट अपने नाम किया। अन्य भारतीय गेंदबाज बेहद प्रभावहीन नजर आए।
Aussie stars Alyssa Healy and Kim Garth led an all-round dominant display as Australia A sealed a T20 series victory in Mackay #AusAvIndA https://t.co/wmkiupE87C pic.twitter.com/ftQzrEzuLv
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 9, 2025
मैच के साथ सीरीज भी हार गई टीम इंडिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए वृंदा दिनेश ने 21 रन बनाए। वहीं अंत में मिन्नू मणि ने 20 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा एक भी इंडिया ए महिला टीम की सदस्य दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। शेफाली वर्मा सिर्फ 3 रन ही जोड़ सकी। जिसके कारण ही भारतीय टीम सिर्फ 73 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ए महिला के लिए किम गर्थ ने 4 विकेट अपने नाम किया। इस मुकाबले में हार के साथ ही भारत ए महिला टीम ने सीरीज भी 2-0 से गंवा दिया है। अब आखिरी मुकाबले में राधा यादव की टीम जीत दर्ज करके सम्मान बचाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को मिली थी ‘धमकी’! गिल-गंभीर ने किया था इग्नोर