---Advertisement---

 
क्रिकेट

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान

आईपीएल 2025 में पंजाब की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हरा फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी बीच टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने संन्यास का ऐलान पर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. हालांकि फिलहाल वो पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल रहे हैं और इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं जिन्हें क्रिकेट जगत कभी भुला नहीं पाएगा. 

टी20 क्रिकेट में जारी रहेगा सफर

मैक्सवेल ने केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और वो टी20 क्रिकेट में अभी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वनडे इंटरनेशनल में विश्व कप के दौरान खेली गई नाबाद 201 रनों की पारी आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके अलावा विश्व क्रिकेट में ये कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कहा, “मैनें साल 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर सेलेक्टर्स से बात की और मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तब तक खेल पाऊंगा. मैं कुछ सीरीज के लिए यहां नहीं रुकना चाहता हूं.”

वनडे इंटरनेशनल में मैक्सवेल के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने पहली बार साल 2012 में वनडे मैच खेला था. 13 साल के इस लंबे करियर में उन्होंने देश के लिए 149 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 4 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में भी उनका स्ट्राइक रेट 126 से ज्यादा का रहा है जो कि कई खिलाड़ियों के टी20 स्ट्राइक रेट से भी ज्यादा है. 

ये भी पढ़िए- IPL 2025: जीत के बाद शशांक सिंह पर क्यों भड़के श्रेयस अय्यर? सरेआम कर दी गालियों की बौछार, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.