ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साल 2024-25 का सीजन उनके लिए आखिरी होगा. 38 साल के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6830 रन हैं और न्यू साउथ वेल्स के लिए कप्तान हैं. फिलहाल वो वन डे कप के लिए टीम का हिस्सा रहेंगे और सिडनी सिक्सर्स के लिए एक सीजन कप्तान के तौर पर खेलेंगे. हेनरिक्स आईपीएल में भी 8 सीजन खेल चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं.
New South Wales captain Moises Henriques has announced his retirement from first-class cricket having stepped away from the format during the 2024-25 season https://t.co/VxH0K2HBHP
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 28, 2025
भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
मोइजेस हेनरिक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. भारत के दौरे पर उन्होंने पहले ही मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे लेकिन इसके बाद बाकी तीन मैचों में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 वनडे और 24 टी 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं. इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
रिटायरमेंट पर क्या बोले हेनरिक्स
रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा, ‘इस साल क्रिसमस से पहले ही मैंने मन बना लिया था कि मैं अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट नहीं खेलूंगा. मेरे लिए ये गर्व की बात है मैं इस टीम का हिस्सा रहा और कप्तानी कर पाया. न्यू साउथ वेल्स के लिए केवल खेलना और कप्तानी करना ही काफी नहीं है आपको प्रदर्शन भी कर के दिखाना होता है.’
आईपीएल में 5 टीमों का रह चुके हैं हिस्सा
मोइजेस हेनरिक्स ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2009 में केकेआर के साथ किया था. इसके बाद वो 5 टीमों का हिस्सा रहे. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था. आईपीएल करियर में उनके नाम 54 पारियों में 1000 रन दर्ज हैं तो वहीं वो 42 विकेट भी चटका चुके हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Shardul Thakur ने हैदराबाद के खिलाफ बनाया था ये खास प्लान, मैच के बाद उठाया राज से पर्दा