स्टार्क के रिटायरमेंट के बाद हुआ ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान, स्टार ऑलराउंडर करेगा टीम में वापसी
Australia Squad for New Zealand Tour: न्यूजीलैंड के दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. टीम एक बार फिर से मिचेल मार्श की कप्तानी में अपना दम दिखाएगी. इस बार स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर की वापसी हो चुकी है.

Australia Squad for New Zealand: मिचेल स्टार्क के रिटायरमेंट के कुछ समय बाद ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से न्यूजीलैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श की कप्तानी में 14 खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा की गई है. इस दौरे के लिए टीम में एक स्टार ऑलराउंडर भी वापसी कर रहा है जो बीते कई महीनों से टीम से बाहर चल रहा था. 1 अक्टूबर से शुरू हो रही दो देशों के बीच सीरीज को आगामी साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार सीरीज जीती है.
टी20 टीम में हुई धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 टीम में स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वो अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. साल 2024 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था और इसके बाद से ही वो टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. आगामी साल में टी20 विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.
Marcus Stoinis is back in the frame for the 2026 T20 World Cup with the allrounder included in Australia's squad for next month's tour of New Zealand: https://t.co/IT7qEu0cW7 pic.twitter.com/OZRamLdBZf
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
स्टोइनिस इंग्लैंड की टी20 लीग द हंड्रेड में खेल रहे थे और उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल मैच में उन्होंने कमाल की पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अब तक 74 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम लगभग 32 की औसत से 1245 रन दर्ज हैं. इसी के साथ वो 45 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
मार्श की कप्तानी में उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में जीत हासिल करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला टारगेट न्यूजीलैंड के घर में जीत हासिल करना होगा. मार्श की कप्तानी में टीम बेहज ही घातक नजर आ रही है. टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में 85 फीसदी से ज्यादा मुकाबले जीते हैं. उन्होंने 27 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 23 में जीत मिली है और केवल 4 में ही हार का सामना किया है.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 1 अक्टूबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
दूसरा टी20: 3 अक्टूबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
पहला टी20: 4 अक्टूबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई