---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

T20 World Cup 2026: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस बार मैनेजमेंट ने विश्व कप को भारत में होता देख टीम का चयन किया है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आप टीम देख के समझ जाओगे. आइए आपको भी दिखाते हैं पूरा स्क्वाड

Australia Squad for T20 World Cup 2026
Australia Squad for T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार मिचेल मार्श की कप्तानी में टी20 विश्व कप में उतरेगी. इस बार का टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है तो ऐसे में कंगारुओं की तरफ से टीम में स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी गई है. इसी के साथ टूर्नामेंट के लिए टीम में 3 स्टार खिलाड़ी वापसी भी कर रहे हैं. भारत के खिलाफ हुई सीरीज में ये तीनों स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस स्क्वाड की अनाउंसमेंट करते हुए ये भी कहा गया है कि ये एक प्रोविजनल स्क्वाड है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी हो सकते हैं. 

पैट कमिंस करेंगे टी20 क्रिकेट में वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भी हर किसी की नजरें पैट कमिंस की वापसी पर टिकी हुई थीं लेकिन वो एक ही मैच खेल पाए. अब टी20 विश्व कप की टीम में उनकी वापसी हो रही है. लंबे समय से बैक इंजरी से जूझ रहे कमिंस विश्व कप तक टीम के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. उनके अलावा जोश हेजलवुड और टिम डेविड भी इंजरी से जूझ रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि दोनों विश्व कप तक फिट हो जाएंगे.

11 फरवरी से होगी अभियान की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 विश्व कप 2026 में अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है, जिसे देखते हुए मैनेजमेंट ने स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है. टूर्नामेंट में एडम जम्पा टीम के प्रमुख स्पिनर के तौर पर नजर आने वाले हैं. 

---Advertisement---

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रोविजनल स्क्वॉड 

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

ये भी पढ़िए- साल 2025 का यादगार अंत, अब 2026 में टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेलेंगे विराट-रोहित, देखें शेड्यूल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.