Australia Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस एक हफ्ते का समच बचा है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपने-अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसी बीच 2023 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां उसे एक या दो नहीं, बल्कि पांच बड़े बदलाव करने पड़े हैं.
कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पहले ही टीम से बाहर हो चुके थे और अब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में 5 बड़े बदलाव
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चार बदलावों की घोषणा की थी, लेकिन आईसीसी की डेडलाइन (12 फरवरी) से पहले फाइनल स्क्वॉड में कुल पांच बड़े बदलवाव करने पड़े. ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी (पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क) के साथ-साथ मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है.
Australia's final #ChampionsTrophy squad is in 👀 pic.twitter.com/CunubNORSg
---Advertisement---— 7Cricket (@7Cricket) February 12, 2025
खिलाड़ियों की चोट बनी बड़ी वजह
गौरतलब है कि कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी, जोश हेजलवुड हिप इंजरी और मिचेल मार्श बैक इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने इस महीने की शुरुआत में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम को मजबूरन 5 नए खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा है.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम में सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को फाइनल स्क्वॉड में जगह मिली है. इन बदलावों के चलते टीम को नई रणनीति बनानी होगी, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारी अब पूरी तरह से बदल गई है. अब स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का फाइनल स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.
ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025 के लिए नई टीम का हुआ ऐलान, 15 के बजाय 18 खिलाड़ियों को हुआ चयन