WTC Final 2025, Australia Playing XI: लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि टेम्बा बावुमा की टीम पहली बार इस खिताब को जीतना चाहेगी. इस खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. इस प्लेइंग इलेवन में 19 साल के स्टार खिलाड़ी सैम कोंस्टास को मौका नहीं मिला है, टीम ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनी है. टेस्ट रैंकिंग में कभी नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की तेज तिकड़ी टीम में शामिल है.
स्कॉट बोलैंड को इस बार प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. साथ ही ब्यू वेबस्टर को टीम ने बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर फिर से मौका दिया है. स्पिन विभाग की पूरी जिम्मेदारी एक बार फिर नाथन लॉयन के कंधों पर होगी, जो इस मुकाबले में टीम के इकलौते स्पिनर के तौर पर खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.
🚨 AUSTRALIA 11 FOR WTC FINAL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2025
Khawaja, Labuschagne, Green, Smith, Head, Webster, Carey, Cummins (C), Starc, Lyon, Hazlewood. pic.twitter.com/YiZUUMk2IN
साउथ अफ्रीका भी कर चुका है प्लेइंग 11 का ऐलान
इससे पहले पहली बार WTC के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम पहली बार इस खिताब को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. इस खिताबी मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है और अपने अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
किसका पलड़ा भारी?
टेस्ट क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें कुल 101 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें 54 बार कंगारू जीते हैं, जबकि 26 बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. वहीं, 21 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है
ये भी पढ़ें- यॉर्कशायर के लिए इतने मुकाबले खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़, CSK के कप्तान ने बताया क्यों किया ऐसा फैसला?