---Advertisement---

 
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, 8 महीने बाद हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, यहां देखें पूरा स्क्वाड

ODI Women’s World Cup 2025: सितंबर के महीने में होने वाले विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्क्वाड का ऐलान हो गया है. एक बार फिर से टीम एलिसा हेली की कप्तानी में उतर रही है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

Australia Squad
Australia Squad

ODI Women’s World Cup 2025: आईसीसी के एक और बड़े इवेंट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. आखिरी बार साल 2022 में जो टूर्नामेंट हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. एलिसा हेली इस की कप्तानी में इस बार स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है जो कि बीते 8 महीनों से इंजरी के चलते टीम से बाहर थी.

खिताब बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने विश्व कप के इतिहास में 7 बार खिताब अपने नाम किया है. इस बार टीम की नजरें रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब जीतने पर होंगी. मेग लेनिंग की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती थी. इस बार ये दारोमदार एलिसा हेली के कंधों पर होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरआत से 1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. 

स्टार खिलाड़ी की 8 महीने बाद वापसी

सोफी मोलिनक्स की एक बार फिर से टीम में वापसी हो रही है जनवरी में आखिरी बार वो टीम के लिए खेली थी. उसके बाद से घुटने की इंजरी के चलते वो टीम से बाहर थी. हालांकि इससे पहले होने वाली भारत के खिलाफ सीरीज मे वो नहीं खेल पाएंगी लेकिन मेडिकल टीम को उम्मीद है कि वो आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगी.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम: एलिसा हेली (कप्तान), तहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम

ये भी पढ़िए- ENG vs SA ODI Series: इंग्लैंड का घमंड हुआ चकनाचूर, वनडे क्रिकेट में 27 साल बाद साउथ अफ्रीका का बड़ा ‘धमाका’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.